BSNL Diwali offer: इन रीचार्ज पैक पर मिल रहा है ज्यादा टॉक टाइम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 27, 2018 12:50 IST2018-10-27T12:50:50+5:302018-10-27T12:50:50+5:30

BSNL यूजर्स इस ऑफर का फायदा 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक उठा सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह ऑफर केवल टॉक टाइम पर दिया जा रहा है। यह ऑफर पूरे देश के यूजर्स को दिया जा रहा है।

BSNL Diwali offer: Get Extra Talk Time With These Recharge Packs | BSNL Diwali offer: इन रीचार्ज पैक पर मिल रहा है ज्यादा टॉक टाइम

BSNL Diwali offer

Highlightsबीएसएनएल दे रही यूजर्स को एक्स्ट्रा टॉक टाइम ऑफरBSNL Diwali offer 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगा410 रुपये के रीचार्ज पर मिलेगा 440 रुपये का टॉक टाइम

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए नए लिमिटेड पीरियड ऑफर्स लेकर आई है। बीएसएनएल इस ऑफर के तहत यूजर्स को रीचार्ज पर एक्स्ट्रा टॉकटाइम दे रही है। यह ऑफर पूरे देश के बीएसएनएल यूजर्स को दिया जा रहा है। यूजर्स इस ऑफर का फायदा 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक उठा सकते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह ऑफर केवल टॉक टाइम पर दिया जा रहा है। इसमें डेटा और एसएमएस पर एक्स्ट्रा ऑफर नहीं मिलेगा।

ऑफर के तहत BSNL के 180 रुपये के रीचार्ज पैक पर अब 190 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है। जबकि 410 रुपये के रीचार्ज पर 440 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। वहीं, कंपनी के 510 रुपये के रीचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 555 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। इस तरह यूजर्स को 9 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा टॉक टाइम दिया जा रहा है।

BSNL Launches Rs. 18 Prepaid Recharge Plan With Unlimited Data, Calling for 2 Days to Take on Jio | BSNL ने लॉन्च किया 18 रुपये का प्लान, यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सालाना रीचार्ज पैक भी बाजार में उतारे हैं। BSNL के ये रीचार्ज पैक Jio, Airtel और Vodafone idea को टक्कर देंगे। बीएसएनएल के ये रीचार्ज पैक 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के हैं। कंपनी की ओर से पेश किए गए ये दोनों ही रीचार्ज प्लान डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और पर्सनलाइज्ड रिंग टोन जैसी सुविधाएं के साथ आते हैं। इन प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

बीएसएनएल के 1,699 रुपये वाले रीचार्ज पैक में मिलने वाले ऑफर की। अगर आप इस प्लान को चुनते हैं तो आपको रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी होगी। यूजर के डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर उन्हें 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस फ्री होगा। प्लान के साथ यूजर्स को पर्सनलाइज़्ड कॉलर ट्यून फ्री में दिया जाएगा।

BSNL Launches Rs 666 ‘Sixer’ Prepaid Plan, Offers 477 GB Data and Unlimited Calling | BSNL लाया नया धमाका, यूजर्स को मिल रहा है 477 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल

BSNL के दूसरे रीचार्ज पैक 2,099 रुपये में यूजर को रोजाना 4 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। हाइ-स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 80 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दी जाएगी। प्लान में यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोज 100 एसएमएस की सुविधा ले पाएंगे। इन सभी सुविधाओं का लाभ आप 365 दिनों तक उठा पाएंगे।

Web Title: BSNL Diwali offer: Get Extra Talk Time With These Recharge Packs

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे