फ्री में लेना चाहते हैं Wi-Fi का मजा, अपनाएं ये है ट्रिक्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 24, 2018 09:03 IST2018-11-24T09:03:03+5:302018-11-24T09:03:03+5:30

फोन में नेटवर्क समस्या आने पर यूजर्स को वाई-फाई की जरुरत होती है। ऐसे में अगर फ्री वाई-फाई कहीं मिल जाए तो क्या बात। ऐसे में हम आज आपको फ्री वाई-फाई का पता लगाने के 3 तरीके बताते हैं।

Best Tips and Tricks get to Free WiFi anywhere you go | फ्री में लेना चाहते हैं Wi-Fi का मजा, अपनाएं ये है ट्रिक्स

Best Tips and Tricks get to Free WiFi

देश में सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर इंटरनेट सेवा दे रही है लेकिन फोन में नेटवर्क समस्या आने पर यूजर्स को वाई-फाई की जरुरत होती है। ऐसे में अगर फ्री वाई-फाई कहीं मिल जाए तो क्या बात। वैसे तो रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सेवा मिल रही है, लेकिन कई बार हम ऐसी जगहों पर नहीं होते हैं और हमें इंटरनेट की बहुत जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में हम आज आपको फ्री वाई-फाई का पता लगाने के 3 तरीके बताते हैं।

WeFi

 |

गूगल प्ले स्टोर में मौजूद वेफी ऐप आपके आसपास के फ्री वाई-फाई का पता बताता है। इस ऐप की खासियत है कि यह आपके फोन में है तो आपका फोन खुद ही फ्री वाई-फाई से कनेक्ट हो जाता है। इसके लिए आपको वाई-फाई को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Facebook

 |

हाल ही में फेसबुक अपने यूजर्स के लिए ऐप में वाई-फाई का एक फीचर लेकर आया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स फेसबुक ऐप से भी फ्री वाई का पता लगा सकते हैं। इसके लिए ऐप के दायीं तरफ नजर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। अब नीचे स्क्रॉल करने पर फाइंड Wi-Fi का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर आपको फ्री वाई-फाई की पूरी लिस्ट दिख जाएगी।

Instabridge

 |

इंस्टाब्रिज एक ऐप है जिसके जरिए यूजर्स पब्लिक वाई-फाई से जुड़ सकते हैं। इस ऐप की खासियत है कि यह सबसे फास्ट नेटवर्क से कनेक्ट करता है। इसके अलावा अगर नेटवर्क नहीं मिलता है तो यह ऐप ऑटो मोबाइल नेटवर्क पर आ जाता है ताकि कनेक्टिविटी बनी रहे।

Web Title: Best Tips and Tricks get to Free WiFi anywhere you go

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे