लाइव न्यूज़ :

नहीं खरीदना चाहते हैं 'मेड इन चाइना' स्मार्टफोन, तो इन कंपनियों के फोन हैं बेस्ट

By रजनीश | Updated: June 18, 2020 16:59 IST

भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए चीन को आर्थिक झटका देने के बारे में शोसल मीडिया पर चर्चा तेज है। इसमें चीनी एप से लेकर चीनी प्रॉडक्ट का बहिष्कार करने की बात कही जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देनोकिया ब्रांड से बनने वाले फोन को फिलहाल एचएमडी ग्लोबल बना रही है। ये दोनों ही कंपनियां फिनलैंड की हैं। एपल के नाम से तो अधिकांश लोग परिचित होंगे। यह कंपनी आईफोन, आईपैड और आई मैक के लिए जानी जाती है। एपल कंपनी का हेडऑफिस यूएस के कैलिफोर्निया में स्थित है।

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सेनाओं की हिंसक झड़प होने के साथ चीन को सबक सिखाने का फैसला कर लिया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया में देश में चीनी प्रॉडक्ट के बहिष्कार की चर्चा भी तेज है। इस समय यदि आप भी कोई स्मार्टफोन खऱीदना चाहते हैं और चाइनीज कंपनी का नहीं खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड के फोन..

वैसे तो बाजार में निकलते ही आपको कई चाइनीज फोन निर्माता कंपनियों शाओमी, ओप्पो, वीवो, रियलमी के बड़े-बड़े बोर्ड दिखते होंगे। इन कंपनियों के पास भारतीय फोन बाजार का काफी बड़ा मार्केट शेयर भी है। तो हमारे द्वारा बताई गई लिस्ट के स्मार्टफोन चाइनीज ब्रांड के नहीं है।

एपलएपल के नाम से तो अधिकांश लोग परिचित होंगे। यह कंपनी आईफोन, आईपैड और आई मैक के लिए जानी जाती है। एपल कंपनी का हेडऑफिस यूएस के कैलिफोर्निया में स्थित है। एपल ने हाल ही अपने अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले कम कीमत वाला आईफोन SE भी लॉन्च किया है।

सैमसंगसैमसंग कंपनी स्मार्टफोन के मार्केट में एक जानी पहचानी कंपनी है। यह कंपनी साउथ कोरिया की है। सैमसंग स्मार्टफोन के अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स भी बनाती है। सैमसंग बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप रेंज तक के फोन बनाता है।

नोकियानोकिया ब्रांड से बनने वाले फोन को फिलहाल एचएमडी ग्लोबल बना रही है। ये दोनों ही कंपनियां फिनलैंड की हैं। नोकिया शुरुआती दौर में तो एंड्राएड की दौड़ में पीछे रह गया लेकिन कुछ समय बाद इसने शानदार वापसी की। नोकिया बेहतरीन लुक और शानदार बिल्ड क्वालिटी के स्मार्टफोन बनाती है। 

मोटोरोलामोटोरोला बहुत पुरानी कंपनी है। इसका मुख्यालय अमेरिका के शिकागो में है। यह कंपनी अधिकतर बजट रेंज के फोन बनाती है। इसके कई डिवाइस काफी पॉपुलर भी रहे हैं। हाल ही में मोटोरोला ने बजट रेंज से ऊपर फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया है। 

आसुसआसुस कंपनी भी अपने स्मार्टफोन औऱ लैपटॉप के लिए जानी जाती है। यह कंपनी ताइवान की है। इधर आसुस ने कोई फोन लॉन्च नहीं किया है। यह कंपनी बजट रेंज से लेकर प्रीमियम कैटेगरी के फोन लॉन्च करती है। आसुस के मैक्स सीरीज के फोन ने बेहतरीन सफलता हासिल की है। चाइनीज कंपनियों के पॉप अप कैमरे को आसुस ने ही फ्लिप कैमरे के जरिए टक्कर दिया था।

गूगलआमतौर पर गूगल के स्मार्टफोन फ्लैगशिप कैटेगरी के होते हैं। इसलिए इनकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन बीते सालों में गूगल ने कम कीमत वाला पिक्सल 3a लॉन्च किया था। इस फोन ने बिक्री के मामले में वन प्लस को भी पीछे छोड़ दिया। 

एलजीएलजी भी स्मार्टफोन के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बनाती है। एलजी के G सीरीज के फोन काफी ज्यादा पसंद किए गए थे। एलजी ने डुअल स्क्रीन जैसे इनोवेशंस के साथ भारत में फ्लैगशिप ThinQ डिवाइसेज भी ल़न्च किए। इन स्मार्टफोन्स के अलावा मिडरेंड W-सीरीज के कई डिवाइस भी ऑफर किए जा रहे हैं।

टॅग्स :स्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया