लाइव न्यूज़ :

सेल्फी के शौकीनों के लिए ये हैं भारत में मौजूद बेस्ट Selfie स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 1, 2018 07:55 IST

आजकल सेल्फी का दौर है ऐसे में यूजर्स स्मार्टफोन में रियर कैमरे की तरह सेल्फी कैमरे पर भी खासा ध्यान देते हैं। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और अपने लिए कोई अच्छा सेल्फी फोन तलाश रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत में मौजूद बेस्ट सेल्फी फोन्स के बारे में।

Open in App

नई दिल्ली, 1 नवंबर: मौजूदा समय में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस को बेहतर बनाने के लिए  कुछ न कुछ खास फीचर्स को शामिल करती रहती है। बाजार में सबसे ज्यादा कैमरा स्मार्टफोन्स की डिमांड है जो नई टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। आजकल सेल्फी का दौर है ऐसे में यूजर्स स्मार्टफोन में रियर कैमरे की तरह सेल्फी कैमरे पर भी खासा ध्यान देते हैं। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और अपने लिए कोई अच्छा सेल्फी फोन तलाश रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे।

हम आपको बताने जा रहे हैं, भारत में मौजूद बेस्ट सेल्फी फोन्स के बारे में:

Oppo F3 Plus

 ओप्पो एफ3 प्लस में 16+8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में बैक साइड पर 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। इस फोन में 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6 इंच की INCELL फुल HD डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्रॉयड v6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 1.9GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन MSM8976 प्रो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V11

वीवो वी11 फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 16+5 मेगापिक्सल का रियर ड्यूल कैमरा मौजूद है। इस फोन में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। वीवो के इस फोन में आपको मीडियाटेक पी60 ऑक्टा-कोर 2.0 GHz प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। 

Asus Zenfone 4 Selfie Pro

आसुस के जेनफोन 4 सेल्फी प्रो फोन में आपको 24 + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियर कैमरे के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलता है। Zenfone 4 Selfie Pro फोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। आसुस के इस डिवाइस में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus 6

इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस डिवाइस में आपको 16 +20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा भी मिलेगा। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। यह फोन 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में मौजूद है। इस फोन में स्क्रीन पर ऊपर की तरफ नॉच दी गई है, जिसे डिसेबल भी किया जा सकता है।

Honor 9i

ऑनर 9आई में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। आपको इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 5.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है।

टॅग्स :स्मार्टफोनओप्पोओप्पो एफ3 प्लसवीवोअसुसवनप्लसहॉनर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया