10 हजार में चुनें ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जानें बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन है परफेक्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 2, 2019 16:42 IST2019-02-02T15:16:08+5:302019-02-02T16:42:35+5:30

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद 10हजार के बजट में फोन चुनना आपके लिए आसान हो जाएगा...

best phones for january 2019 under rs 10000 samsung galaxy m10 realme 2 redmi 6 nokia 5.1 plus asus zenphone max m2 | 10 हजार में चुनें ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जानें बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन है परफेक्ट

10 हजार में चुनें ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जानें बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन है परफेक्ट

स्मार्टफोन बनाने के क्षेत्र में जिस तेजी से नई कंपनियां आती जा रही हैं उसी तेजी से हर रोज नए मोबाइल आते जा रहे हैं। मोबाइल फोन की इस बाढ़ से कीमतों में कम्प्टिशन तो है ही साथ ही अब खुद के लिए मोबाइल खरीदना भी एक कठिन काम हो गया है।

आप कोई बजट तय कर लीजिए उस बजट में आपके लिए कई ऑप्शन होते हैं। अब समस्या होती है कि आखिर इस बजट में कौन सा मोबाइल खरीदना बेहतर होगा। आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ मोबाइल का सुझाव दे रहे हैं। यदि आपका बजट 10हजार रुपए तो नीचे बताए गए किसी भी मोबाइल को आप खरीद सकते हैं। 

मोबाइल बनाने में पहले से धाक जमाए कंपनियों को रेडमी, रियलमी, आसुस जैसी नई कंपनियों ने झटका देते हुए अपनी जगह बनाई और लोगों के बेहतर कीमत में अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध कराया।

रियलमी 2
यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज के साथ दो वैरियंट में उपलब्ध है। 3जीबी वाले मॉडल की कीमत 9,499 रुपए और 4जीबी वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपए रखी गई है।

फोन में स्नैपड्रैगन का 450 प्रोसेसर दिया गया है। डायमंड कटिंग डिजाइन वाला यह फोन 4230एमएएच बैटरी के साथ आता है। फोन में6.2 इंच वाली नॉच डिस्प्ले दी गई है। ड्युअल रियर कैमरे वाले इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आसुस जेनफोन मैक्स M2
आसुस जेनफोन मैक्स एम2 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज क्षमता को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.26इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई। पावर के लिए 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की प्रोसेसिंग के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

रेडमी 6
ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध रेडमी 6 फोन 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मेमोरी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज क्षमता को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 12+5 मेगापिक्सल वाला ड्युअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ड वाला मीडियाटेका का पी22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की कीमत 7,999 रुपए है। 

नोकिया 5.1 प्लस
मीडियाटेक के हीलियो P60 प्रोसेसर के साथ आने वाले नोकिया के इस फोन में 5.8इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। 

फोन में ड्युअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3060एमएएच की बैटरी दी गई है। अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश में जो हाथ में पूरी तरह से परफेक्ट तरीके से पकड़कर यूज किया जा सके तो ये फोन आप ले सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M10
सैमसंग ने बजट रेंज को टार्गेट करते हुए हाल ही में M सिरीज के तहत दो फोन M10 और M20 लॉन्च किए हैं। M10 के दो मॉडल हैं। पहला 2जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

6.22इंच एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्सीनोस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी 3400एमएएच की दी गई है। ड्युअल रियर कैमरे के साथ आने वाले इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Web Title: best phones for january 2019 under rs 10000 samsung galaxy m10 realme 2 redmi 6 nokia 5.1 plus asus zenphone max m2

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे