कम रोशनी में इन स्मार्टफोन्स के कैमरे फोटोज लेते हैं जबरदस्त, कीमत 9,997 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 29, 2018 08:00 IST2018-11-29T08:00:01+5:302018-11-29T08:00:01+5:30

मौजूदा समय में स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस के कैमरे पर ज्यादा फोकस करती है। इन कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन-लर्निंग जैसे फीचर्स दिए होते हैं। कई फोंस में एक से अधिक लेंस को शामिल किया जाता है जिनमें से एक अच्छे लो-लाइट शॉट्स लेने के काम आता है। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो लो-लाइट में शानदार फोटोज लेने में सक्षम है।

Best 5 Smartphpones for Low Light photography | कम रोशनी में इन स्मार्टफोन्स के कैमरे फोटोज लेते हैं जबरदस्त, कीमत 9,997 रुपये से शुरू

Best 5 Smartphpones for Low Light photography

भारतीय बाजार में कई खास फीचर्स वाले स्मार्टफोन मौजूद है। किसी स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा है तो किसी का ज्यादा रैम। किसी स्मार्टफोन का प्रोसेसर फास्ट है तो कोई ज्यादा स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। लेकिन हम आज आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो लो-लाइट में शानदार फोटोज लेने में सक्षम है। मौजूदा समय में स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस के कैमरे पर ज्यादा फोकस करती है। इन कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन-लर्निंग जैसे फीचर्स दिए होते हैं। कई फोंस में एक से अधिक लेंस को शामिल किया जाता है जिनमें से एक अच्छे लो-लाइट शॉट्स लेने के काम आता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में...

Xiaomi Redmi 5
कीमत-  9,997 रुपये

 |

फोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और 1.25um पिक्सेल पिच के साथ आता है जो अच्छे लो-लाइट शॉट्स लेने में मदद करता है।

Xiaomi Redmi 5 Pro
कीमत- 12,999 रुपये

 |

रेडमी नोट 5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है।

Nokia 7 Plus
कीमत- 26,999 रुपये

 |

स्मार्टफोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो वाइड अपर्चर f/1.75 और 1.4um लार्ज पिक्सल पिच के साथ आता है।

Asus Zenfone 5z
कीमत- 29,999 रुपये

 |

फोन के बैक पर 12+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है जो अच्छी लो-लाइट तस्वीरें क्लिक करने में मदद करता है। इस स्मार्टफोन से लिए गए लो-लाइट शॉट्स काफी अच्छे हैं।

OnePlus 6
कीमत- 34,999 रुपये

 |

वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूजर पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

Web Title: Best 5 Smartphpones for Low Light photography

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे