लाइव न्यूज़ :

भारत में आज लॉन्च होंगे Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 11, 2018 14:01 IST

कंपनी Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को भारत में लॉन्च करने वाली है। असूस के ये दोनों ही फोन पिछले हफ्ते रूस में पेश किए गए थे। वहीं भारत में आज इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।

Open in App

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Asus भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन पेश करने वाली है। कंपनी Asus ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को भारत में लॉन्च करने वाली है। असूस के ये दोनों ही फोन पिछले हफ्ते रूस में पेश किए गए थे। वहीं भारत में आज इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। यूजर्स असूस के इन दोनों फोन के लॉन्च इवेंट को ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पेज पर देख सकते है। बता दें कि ZenFone Max Pro M1 का ही अपग्रेड वर्जन Asus जेनफोन मैक्स प्रो एम2  है। जबकि ZenFone Max M2 स्मार्टफोन ZenFone Max M1 का अपग्रेड वर्जन होगा।

Asus ZenFone Max Pro M2, ZenFone Max M2 की भारत में अनुमानित कीमत

कीमत पर नजर डालें तो ZenFone Max Pro M2 की कीमत रूसी बाजार में 17,990 रूबल (करीब 19,500 रुपये) रखी गई है। वहीं जेनफोन मैक्स एम2 को 12,990 रूबल (करीब 14,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में दोनों फोन की कीमतें इसी के आसपास होने की उम्मीद है।

Asus ZenFone Max M2 स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 6.3 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होने का दावा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट होने की भी उम्मीद है। असूस जेनफोन मैक्स एम2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।

पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। Asus ZenFone Max M2 की बैटरी 4000 एमएएच की होगी और वजन 165 ग्राम है।

Asus ZenFone Max Pro M2 स्पेसिफिकेशन

असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो होने की उम्मीद है। यह 6.3 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी। संभव है कि इस फोन का एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी हो सकता है।

Asus ZenFone Max Pro M2, ZenFone Max M2

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की होगी। कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी भी दिए जाने की उम्मीद है।

टॅग्स :असुसस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया