आसुस ने पेश किए दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

By भाषा | Updated: January 31, 2019 16:17 IST2019-01-31T16:17:46+5:302019-01-31T16:17:46+5:30

Asusने इसमें आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयू और 16 जीबी रैम का विकल्प भी दिया है।

Asus launches world's smallest laptop ZenFone Max Pro M2 , know its Price and USP | आसुस ने पेश किए दुनिया के सबसे छोटे लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

pic:twitter

स्मार्टफोन और कंप्यूटर हार्डवेयर प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने ‘जेनबुक’ श्रृंखला के तहत 13 से 15 इंच के नए लैपटॉप पेश किए हैं।

कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लैपटॉप को 13, 14 और 15 इंच में विभिन्न तकनीकी संयोजनों के साथ पेश किया है। इन सभी में ‘नैनो ऐज’ डिस्प्ले है। साथ ही नया नंबर पैड, डुअल फंक्शन टच पैड, 3डी आईआर कैमरा है। इसमें कम रोशनी में आसानी से लॉगइन करने की सुविधा है।

कंपनी के कंप्यूटर और गेमिंग प्रमुख आर्नोल्ड सू ने कहा, ’’कंप्यूटर पर काम करने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले तीन दशकों में छोटी-छोटी बातों के लिए नवोन्मेषी समाधानों पर काम किया है। इन नए उत्पादों का डिजाइन और फीचर ऐसा है जो कंप्यूटर इस्तेमाल करने के लोगों के तरीके का बदलने वाला है।’’ 


गेमिंग और वीडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें एनवीडिया का जीफोर्स जीटीएक्स 1050 मैक्स-क्यू ग्राफिक कार्ड है। कंपनी ने इसमें आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर सीपीयू और 16 जीबी रैम का विकल्प भी दिया है। इस श्रृखला में लैपटाप के कुल 11 नए मॉडल पेश किए हैं। ये 72 हजार रुपए से 1 लाख 40 हजार रुपये के दायरे में हैं। 
 

Web Title: Asus launches world's smallest laptop ZenFone Max Pro M2 , know its Price and USP

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Asusअसुस