चैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिलाएंगे 2 करोड़ के पैकेज वाली अच्छी नौकरी, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By आजाद खान | Published: April 3, 2023 04:58 PM2023-04-03T16:58:17+5:302023-04-03T17:12:21+5:30

इस जॉब पोस्ट को लेकर एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि ये ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है। वहीं कुछ और लोगों का यह भी मानना है कि इस नौकरी की मांग आने वाले दिनों में काफी घट जाएगी।

Artificial Intelligence like ChatGPT will provide good job with package 2 crores Prompt Engineers report | चैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिलाएंगे 2 करोड़ के पैकेज वाली अच्छी नौकरी, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फोटो सोर्स: Twitter @OpenAI/photo

Highlightsचैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके कारण एक प्रोम्प्ट इंजीनियर के जॉब में काफी तेजी आई है। ऐसे में यह वही जॉब पोस्ट है जिसमें एक प्रोम्प्ट इंजीनियर को सलाना दो करोड़ का पैकेज मिलने का दावा किया जा रहा है।

Tech News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स जैसे कि चैटजीपीटी के आने से कई लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इस टूल के कारण उनकी नौकरी न चली जाए। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स जैसे चैटजीपीटी के कारण आपको अच्छी सैलेरी वाली एक जॉब मिल सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो चैटजीपीटी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण मार्केट में प्रोम्प्ट इंजीनियर (Prompt Engineers) की खूब मांग बढ़ी है। ऐसे में यह जॉब पोस्ट न केवल आपको नौकरी दे रहा है बल्कि यह आपको अच्छी सैलेरी भी दे रही है। इस जॉब पोस्ट की अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपतको कोई टेक्निकल बैकग्राउंड की भी जरूरत नहीं है। 

क्या है प्रोम्प्ट इंजीनियर की नौकरी 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में प्रोम्प्ट इंजीनियर की मांग में भारी उछाल आया है और यही कारण है कि इस जॉब पोस्ट पर इंजीनियर को अच्छी सैलेरी मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार एक प्रोम्प्ट इंजीनियर को सालाना 335 हजार डॉलर मिल रहे है जो कि लगभग 2.75 करोड़ रुपए है। 

एक प्रोम्प्ट इंजीनियर का यह काम होता है कि वह एआई टूल्स और चैटबॉट्स के लिए सवाल लिखे। इस इंजीनियर का यह काम होता है कि वह ऐसे सवाल लिखे जिसका जवाब एआई दे ताकि इस पूरे प्रोसेस से एआई खुद में सुधार लाए और लोगों के लिए वह उपकारी बनें। 

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का 

आपको बता दें कि टेक एक ऐसा फिल्ड है जिसमें नौकरी पाने के लिए आपको साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथ्स बैकग्राउंड से पढ़ाई करनी होती है। यह ऐसा सेक्टर है जो आपको अच्छी जॉब और तगड़ी सैलेरी देता है। ऐसे में चैटजीपीटी और इसके अलग-अलग मॉड्स जैसे जीपीटी4 के आने से इंजीनियरिंग में एक नया फिल्ड बना है जिसे लेकर तरह-तरह की बाते की जा रही है। 

इस मामले में बोलते हुए एक्सपर्ट्स कहते है कि इस जॉब के ज्यादा दिन टिकने की उम्मीद नहीं है। यही नहीं कुछ और लोगों को यह मानना है कि भले ही यह जॉब अभी पीक पर हो लेकिन जितनी तेजी से यह ऊपर जा रहा है उतनी ही तेजी से यह नीचे गिरने वाला है।  
 

Web Title: Artificial Intelligence like ChatGPT will provide good job with package 2 crores Prompt Engineers report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे