Apple देगा WhatsApp, Facebook जैसे ऐप्स को झटका, अब नहीं कर पाएंगे इस खास फीचर का इस्तेमाल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 10, 2019 12:34 IST2019-08-10T12:33:23+5:302019-08-10T12:34:49+5:30

Apple iOS Update: ऐपल ने अपने ओएस में फेरबदल करते हुए इंटरनेट पर आधारित वॉयस कॉल्स को बंद करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप्स में मौजूद वॉयस कॉलिंग फीचर हमेशा बैकग्राउंड में रन करता रहता है।

Apple's new update restrict how Facebook, WhatsApp and other social messaging apps access background iOS data, Latest Tech News in Hindi | Apple देगा WhatsApp, Facebook जैसे ऐप्स को झटका, अब नहीं कर पाएंगे इस खास फीचर का इस्तेमाल

Apple's new update restrict how Facebook, WhatsApp and other social messaging apps

Highlightsऐपल ने अपने ओएस में फेरबदल करते हुए इंटरनेट पर आधारित वॉयस कॉल्स को बंद करने की योजना बनाई हैऐपल WhatsApp, Facebook जैसी  कंपनियों को झटका देने की तैयारी में हैआईफोन यूजर्स अपने फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप के जरिए इंटरनेट वॉयस कॉल फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

Apple iOS Update: अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी ऐपल (Apple) अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के बाद आईफोन यूजर्स अपने फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप के जरिए इंटरनेट वॉयस कॉल फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस बदलाव से ऐपल WhatsApp, Facebook जैसी  कंपनियों को झटका देने की तैयारी में है।

ऐपल ने अपने ओएस में फेरबदल करते हुए इंटरनेट पर आधारित वॉयस कॉल्स को बंद करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप्स में मौजूद वॉयस कॉलिंग फीचर हमेशा बैकग्राउंड में रन करता रहता है। यानी कि इसका इस्तेमाल न होने पर भी यह बैकग्राउंड में प्रोसेसिंग चलती रहती है।

facebook-whatsapp
facebook-whatsapp

दरअसल, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स फोन कॉल कनेक्शन को तेजी से लगाने के लिए एक फीचर को बैकग्राउंड में चलाते रहते हैं, जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) के नाम से जाना जाता है। Whatsapp वीओआईपी को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की सुविधा देती है।

इस साल के आखिर तक आएगा नया अपडेट

फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर से फेसबुक और दूसरी कंपनियां यूजर के फोन से डेटा कलेक्ट करती रहती है। अब ऐपल ने अपने नए आईओएस (iOS) में इसे रोकने की योजना बना रही है। इस आईओएस को कंपनी इस साल के आखिर तक में जारी करेगी।

क्या होगा असर

ऐपल की ओर से ऐसा कदम उठाने के बाद फेसबुक समेत दूसरे मैसेजिंग ऐप डेवलपर्स को अपने ऐप को कंपनी के टर्म कंडीशन के तहत रिडिजाइन करना होगा। ऐपल ने इस बारे में जून में हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस भी घोषणा की थी।

Web Title: Apple's new update restrict how Facebook, WhatsApp and other social messaging apps access background iOS data, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे