Apple का ‘'It's Show Time’ इवेंट होगा आज, लॉन्च हो सकती है वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, ऐसे देखें लाइव

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 25, 2019 13:30 IST2019-03-25T12:25:18+5:302019-03-25T13:30:33+5:30

Apple 'It's Show Time Event for Apple's TV series (एप्पल इट्स शो टाइम इवेंट): एप्पल अपने इस इवेंट में अपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV और वीडियो सर्विस दोनों को लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि Apple के वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस आने के बाद Amazon Prime और Netflix जैसी सर्विस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Apple Show Time Event Live Coverage: video streaming service may launch , Watch Live Event | Apple का ‘'It's Show Time’ इवेंट होगा आज, लॉन्च हो सकती है वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, ऐसे देखें लाइव

Apple Show Time Event Live Coverage

HighlightsApple आज अमेरिका के कैलिफोर्निया में आज अपना ‘Show Time’ इवेंट आयोजित कर रहा हैभारत में रात के 10.30 बजे शुरू होगा इवेंटइवेंट में अपने सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV और वीडियो सर्विस दोनों को लॉन्च कर सकता है एप्पल

अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple आज अमेरिका के कैलिफोर्निया में आज अपना ‘Show Time’ इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट की शुरूआत अमेरिका में सुबह 10 बजे और भारत में रात के 10.30 बजे होगी। खबरों की मानें तो इस इवेंट में कंपनी अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को लॉन्च करने वाली है।

एप्पल अपने इस इवेंट में अपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV और वीडियो सर्विस दोनों को लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि Apple के वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस आने के बाद Amazon Prime और Netflix जैसी सर्विस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

apple-tv-4k-screen
apple-tv-4k-screen

Apple इवेंट में क्या होगा खास

एप्पल ने अपने इन सर्विस के लिए कंटेंट प्रोवाइडर्स के साथ डील साइन की है। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए ऑरिजिनल शो भी प्रोड्यूस करेगी। यह वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ग्लोबली उपलब्ध होगी। बता दें कि Apple ने अपने वीडियो सर्विस के लिए हॉलीवुड पर 2 बिलियन (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) का खर्चा किया है।

इससे पहले आई एक खबर में इस बात का पता चला था कि एप्पल अपने कस्टमर को डिजिटल स्ट्रीमिंग प्रॉडक्ट्स पर सर्विस देगा। साथ ही आप कंपनी के iOS TV ऐप पर भी इसका कंटेट देख सकेंगे।

apple event
apple event

Apple लाइव स्ट्रीम ऐसे देखें

अगर आप एप्पल के 'शो टाइम' इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो apple.com पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा आप सफारी के जरिए भी एप्पल के पेज को नेविगेट कर सकेंगे। सफारी का इस्तेमाल iPhone, iPad, or iPod touch यूजर्स कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप विंडोज 10 यूजर्स है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट एज की जरूरत होगी। कंपनी का कहना है कि एयरप्ले के जरिए Apple टीवी का इस्तेमाल करने के लिए सेकेंड जनरेशन या उससे लेटेस्ट एप्पल टीवी की जरूरत होगी।

English summary :
Apple 'It's Show Time Event Live Coverage: Apple is launching its Apple's TV Series - It's Show Time on March 25, which is Apple's Netflix rival. Read here how to watch this subscription based video streaming service and what to expect from it.


Web Title: Apple Show Time Event Live Coverage: video streaming service may launch , Watch Live Event

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे