एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम में आई शिकायतों पर केंद्र सरकार ने यूजर्स को किया अगाह
By आकाश चौरसिया | Published: September 24, 2023 04:38 PM2023-09-24T16:38:31+5:302023-09-24T16:38:31+5:30
हाल में एप्पल यूजर्स द्वारा लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए केंद्र सरकार और उसकी एजेंसी ने नए ग्राहकों को चेताया है। यही नहीं बताया है कि कैसे एप्पल ग्राहकों की निजी जानकारी को किसी तीसरे से साझा कर रहा है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एप्पल यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम में आ रही लगातार शिकायतों पर चेताया है। सरकार ने कहा है कि एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम में पिछले काफी समय से कई तरह की गड़बड़ियां की बात सामने आ चुकी हैं।
इसपर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन रिस्पॉन्स टीम ने मुहर लगाई है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन रिस्पान्स टीम ने भी एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम में आ रही दिक्कतों को लेकर यूजर्स को सतर्क किया है।
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने कहा कि एप्पल मोबाइल में एक मनमाना कोड दिया जाता है जिसे यूजर्स को अनुमति देनी अनिवार्य है। अनुमति मिलने के साथ ही यूजर्स की निजी और बेहद सुरक्षित चीजों पर कोई भी आसानी से सेंध लगा सकता है।
सीईआरटी ने बयान जारी कर कहा है कि यह गड़बड़ी एप्पल प्रोडक्ट्स द्वारा सेक्योरिटी कंपोनेंट में सर्टिफिकेट वेलिडेशन की समस्या, कर्नेल की दिक्कत और वेबकिट में मौजूद वायरस के चलते एप्पल के उत्पाद में कई दिक्कत सामने आ चुकी हैं।
अभी तो एप्पल के जिन सॉफ्टवेयर में दिक्कत आई है उनमें एप्पल मैक ओएएस मॉनेटेरी वर्जन जो 12.7 वर्जन से पहले का है, 13.6 के पहले आए एप्पल मैकओएएस वैंचुरा वर्जन में भी गड़बड़ी आ रही है, 9.6.3 वर्जन से पहले लॉन्च हुए एप्पल वॉच ओएस वर्जन में भी दिक्कत है, 10.0.1 के पहले आई एप्पल वॉच ओएस में भी ये बाते सामने आई हैं, 16.7 वर्जन से पहले एप्पल आईओएस वर्जन और आए एप्पल आईपैड ओएस वर्जन , 17.0.1 से पहले वाले आईपैड और आईओएस वर्जन में भी दिक्कत है, एप्पल सफारी वर्जन ये वो है जो 16.6.1 से पहले आया था।
बताते चले कि एप्पल ने 17 सितंबर को नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 लॉन्च किया था। इस सिस्टम में कई ग्राहकों ने बैटरी की चार्जिंग जल्दी खत्म होने का कारण ऑपरेटिंग सिस्टम को बताया था। फिर कंपनी ने इसमें सुधार करते हुए पिछले दिनों आईओएस 17.0.1 और 17.0.2 लॉन्च किया है।
पीटीआई के अनुसार आईफोन 15 सीरीज के सभी वर्जन की खरीददारी पहले दिन में आईफोन 14 की तुलना में 100 फीसद अधिक रही है। कंपनी ने इस बार आईफोन 15 भारत में ही बनाया है और यह पहला मौका है जब आईफोन ने इसरो द्वारा विकसित नैवआईआईसी नेविगेशन सिस्टम को भी सपोर्ट करने वाला है।