Apple Launched "Apple News Plus Magazine": एप्पल ने लॉन्च की News Plus सर्विस, मिलेंगे 300 से ज्यादा मैगजिन
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 25, 2019 23:17 IST2019-03-25T23:12:31+5:302019-03-25T23:17:30+5:30
कंपनी ने इवेंट में Apple New Plus मैगजिन से पर्दा उठाया है। यह एक ऐप के जरिए लॉन्च किया गया है। यानी कि एप्पल यूजर्स इन मैगजिन को एक ऐप न्यूज प्लस के जरिए पढ़ सकते हैं।

Apple Launched "Apple News Plus Magazine": एप्पल ने लॉन्च की News Plus सर्विस, मिलेंगे 300 से ज्यादा मैगजिन
कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में 25 मार्च को होने वाले एप्पल इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट की शुरुआत टिम कुक ने की। सीईओ टिम कुक ने कहा कि हम वर्ल्ड क्लास सेवाएं दे रहे हैं और हमारे एडिटर्स दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खबरों का चयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एपल का न्यूज एप दुनिया में नंबर वन है और अब इसके साथ न्यूज प्लस की खूबियां भी जुड़ रही हैं जिसमें दुनियाभर की 300 सर्वश्रेष्ठ मैगजीन का कंटेंट भी मिलेगा।
कंपनी ने इवेंट में Apple New Plus मैगजिन से पर्दा उठाया है। यह एक ऐप के जरिए लॉन्च किया गया है। यानी कि एप्पल यूजर्स इन मैगजिन को एक ऐप न्यूज प्लस के जरिए पढ़ सकते हैं।
बता दें कि Apple ने न्यूज प्लस ऐप में 300 मैगजिन को शामिल किया है। इसमें आपको स्पोटर्स से लेकर म्यूजिक तक के मैगजिन उपलब्ध कराएगी। साथ ही इस मैगजिन का मंथली सब्सक्रिप्शन 999 डॉलर रखी गई है।
यूजर्स को इस मैगजिन को लेने के लिए महीने में 999 डॉलर चुकाने होंगे। इसके साथ ही ऑफर के तहत यूजर्स को पहला महीना फ्री में दिया जाएगा। वहीं, यूजर्स इस मैगजिन ऐप को अपने फैमिली के साथ भी शेयर कर सकेंगे।
