ऐपल इवेंट: नए iPhone में नहीं मिलेंगे ये 4 खास फीचर्स, जानें यहां
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 12, 2018 17:18 IST2018-09-12T17:18:15+5:302018-09-12T17:18:15+5:30
Apple Launch Event 2018: ऐसा कहा जा रहा है की ऐपल अपने आने वाले आईफोन्स से कुछ फीचर्स हटाने वाली है। आइए जानते है कौन से है वो चार फीचर्स जो अब आप अपने Apple आईफोन में नहीं देख पाएगें।

ऐपल इवेंट: नए iPhone में नहीं मिलेंगे ये 4 खास फीचर्स, जानें यहां
नई दिल्ली, 12 सितंबर: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल अपने नए फीचर्स ऐड कर स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में हर बार नया मुकाम सेट करता रहा है। कंपनी तीन नए आईफोन्स को कैलिफॉर्निया में आज होने वाले Apple इवेंट में पेश करेगी। ऐसा कहा जा रहा है की ऐपल अपने आने वाले आईफोन्स से कुछ फीचर्स हटाने वाली है। आइए जानते है कौन से है वो चार फीचर्स जो अब आप अपने Apple आईफोन में नहीं देख पाएगें।
नए आईफोन में होम बटन हो सकता है रिमूव
ऐपल में अब आप होम बटन भी शायद नही देख पाए, दूसरा फीचर जो की ऐपल आने वाले आईफोन से हटाएगा। कंपनी ने ये फीचर पिछले साल आईफोन X से हटा लिया था। कहा जाता है की स्क्रीन को बड़ा करने के लिए ये किया गया है।
नए आईफोन में नहीं होगा टच आईडी
ऐसा माना जा रहा है की अब ऐपल अपनी प्राइवेसी में बदलाव कर रहा है। आने वाले नए आईफोन में टच आईडी फीचर को रिप्लेस कर फेसआईडी को इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐपल ने पिछले साल से ये फीचर आईफोन X से हटा दिया है। खबर है इस बारे आने वाले सारे नए आईफोन से ये फीचर गायब हो सकता है।
नहीं होगा लाइटिंग पोर्ट
सूत्रों की मानें तो ऐपल लाइटिंग पोर्ट को नए आईफोन्स से हटा सकता है। कंपनी इसकी जगह पर USB Type-C बैंडवैगन का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फोन के लॉन्चिंग के साथ ही इनसे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
टॉप और बॉटम बेजल
तीसरा फीचर जो कि आईफोन को और भी दिखने में शानदार बनाता है वो है इसकी बड़ी स्क्रीन, पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन X में टॉप और बॉटम में बेजल नहीं था। खबर है कि इस साल लॉन्च होने वाले तीनों ही फोन बेजल लेस हो सकते हैं। जिससे यूजर्स ज्यादा बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखने का मजा ले सकते हैं।



