Apple "Its show Time" Event Live Streaming, Highlights, Update: इवेंट शुरू, Netflix और Amazon Prime की टक्कर में लॉन्च करेगी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 25, 2019 22:37 IST2019-03-25T22:34:14+5:302019-03-25T22:37:53+5:30
अगर आप एप्पल के 'शो टाइम' इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो apple.com पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा आप सफारी के जरिए भी एप्पल के पेज को नेविगेट कर सकेंगे। सफारी का इस्तेमाल iPhone, iPad, or iPod touch यूजर्स कर सकते हैं। कंपनी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी और इसे आप लाइव देख सकेंगे। इवेंट को लाइव देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक को फॉलो कर सकते हैं।

Apple "Its show Time" Event Live Streaming, Highlights, Update: इवेंट शुरू, Netflix और Amazon Prime की टक्कर में लॉन्च करेगी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस
टेक कंपनी एप्पल 25 मार्च यानी की आज स्टीव जॉब्स थिएटर (क्यूपरटीनो, कैलिफोर्निया) में ‘Its Show Time’ इवेंट आयोजित कर रही है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा। कंपनी इस इवेंट में अपने वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से पर्दा उठा सकती है। इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस से कंपनी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को सीधी टक्कर देने वाली है।
Apple लाइव स्ट्रीम ऐसे देखें
अगर आप एप्पल के 'शो टाइम' इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो apple.com पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा आप सफारी के जरिए भी एप्पल के पेज को नेविगेट कर सकेंगे। सफारी का इस्तेमाल iPhone, iPad, or iPod touch यूजर्स कर सकते हैं। कंपनी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी और इसे आप लाइव देख सकेंगे। इवेंट को लाइव देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक को फॉलो कर सकते हैं।
apple.com/apple-events/livestream
वहीं, अगर आप विंडोज 10 यूजर्स है तो आपको माइक्रोसॉफ्ट एज की जरूरत होगी। कंपनी का कहना है कि एयरप्ले के जरिए Apple टीवी का इस्तेमाल करने के लिए सेकेंड जनरेशन या उससे लेटेस्ट एप्पल टीवी की जरूरत होगी।
Apple इवेंट में क्या होगा खास
खबरों की मानें तो इस इवेंट में एप्पल कोई हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च नहीं करने वाली है। इवेंट के दौरान कंपनी अपने वीडियो सर्विस से पर्दा उठाएगी।
एप्पल ने अपने इन सर्विस के लिए कंटेंट प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए ऑरिजिनल शो भी प्रोड्यूस करेगी। यह वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को ग्लोबली उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि Apple ने अपने वीडियो सर्विस के लिए हॉलीवुड पर 2 बिलियन (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) का खर्चा किया है।
इससे पहले आई एक खबर में इस बात का पता चला था कि एप्पल अपने कस्टमर को डिजिटल स्ट्रीमिंग प्रॉडक्ट्स पर सर्विस देगा। साथ ही आप कंपनी के iOS TV ऐप पर भी इसका कंटेट देख सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में Apple क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च हो सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक iOS 12.2 में को ब्रांडेड एप्पल क्रेडिट कार्ड आएगा जिसे गोल्डमैन और सैक्स के साथ मिलकर बनाया गया है।

