अगले महीने भारत में महंगे iPhones मिल सकते हैं सस्ते में, जानें क्या है वजह

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 13, 2019 11:20 AM2019-07-13T11:20:56+5:302019-07-13T11:23:06+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक Apple भारत में iPhone XS और iPhone XR भारत में बनाने में की योजना कर रही है। यह फोन Apple Inc के टॉप-एंड आईफोन होंगे। ये आईफोन्स भारत में निर्मित होने के कारण उनकी कीमतों में भारी कटौती होने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो भारत Foxconn इन आईफोन्स को मैन्यूफैक्चर करेगी।

Apple iPhones XR and iPhone XS: Made in India iPhones could be cheap in Next Month, latest Technolgy News Today | अगले महीने भारत में महंगे iPhones मिल सकते हैं सस्ते में, जानें क्या है वजह

Made in India iPhones could be cheap in Next Month

HighlightsApple भारत में iPhone XS और iPhone XR भारत में बनाने में की योजना कर रही हैभारत में मैन्युफैक्चरिंग के बाद ये दोनों आईफोन्स भी सस्ते हो जाएंगेचीन में बिक्री कम होने के बाद अब कंपनी की नजर भारत पर है

अगले महीने से भारतीय बाजारों में आईफोन सस्ते में मिलने लगेंगे। दिग्गज अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) के भारत के बने आईफोन्स अगले महीने स्टोर्स तक पहुंच जाएंगे। इससे भारत में आईफोन्स सस्ती कीमतों पर बिकेंगे। रियूटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple भारत में iPhone XS और iPhone XR भारत में बनाने में की योजना कर रही है।

यह फोन Apple Inc के टॉप-एंड आईफोन होंगे। ये आईफोन्स भारत में निर्मित होने के कारण उनकी कीमतों में भारी कटौती होने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो भारत Foxconn इन आईफोन्स को मैन्यूफैक्चर करेगी।

यह भी पढ़ें: Apple लॉन्च करने वाला है 5G वाला फोल्डेबल iPad, ये होगी स्क्रीन साइज के साथ फीचर्स

Apple is Reportedly working on 5G Enable Foldable iPad, likly to launch next year, Latest Technology News in Hindi | Apple लॉन्च करने वाला है 5G वाला फोल्डेबल iPad, ये होगी स्क्रीन साइज के साथ फीचर्स

एक्सपोर्ट ड्यूटी से कम होगी आईफोन की कीमत

खबरों के मुताबक भारत में बने आईफोन की बिक्री भारत में करने के लिए कुछ परमिशन मिलनी बाकी हैं। इन ऑपचारिकता के पूरा होते ही अगस्त तक भारतीय बाजार में ये फोन मिलेंगें और इनकी भारतीय कीमत में कमी आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मैन्युफैक्चरिंग के बाद ये दोनों आईफोन्स भी सस्ते हो जाएंगे। मौजूदा समय में कंपनी भारत में iPhone SE, iPhone 6S और iPhone 7 मॉडल्स बनाती है।

यह भी पढ़ें: वो 15 देश जहां भारत से सस्ता मिलता है Apple का iPhone XS

भारत है Apple के लिए बड़ा बाजार

अमेरिका के बाद भारत ही कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है। चीन में बिक्री कम होने के बाद अब कंपनी की नजर भारत पर है। फिलहाल फॉक्सकॉन आईफोन (iPhone) के एक्स वर्जन को तमिलनाडु की फैक्ट्री में असेंबल कर रहा है।

iPhone XS

इन आईफोन्स की वर्तमान कीमत

मौजूदा समय में आईफोन एक्सएस (iPhone XS) की भारत में शुरुआती कीमत 97,400 रुपये है। आईफोन एक्स मैक्स (iPhone XS Max) की कीमत 1,09,890 रुपये है। आईफोन XR 59,900 रुपये में अमेजन (Amazon) पर अवेलेबल है।

Web Title: Apple iPhones XR and iPhone XS: Made in India iPhones could be cheap in Next Month, latest Technolgy News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे