Apple लॉन्च करने वाला है 5G वाला फोल्डेबल iPad, ये होगी स्क्रीन साइज के साथ फीचर्स
By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 8, 2019 05:42 PM2019-07-08T17:42:25+5:302019-07-08T17:42:25+5:30
मौजूदा समय में ऐपल के किसी भी डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो कंपनी इस बार तीन आईफोन पेश कर सकती है। आने वाले आईफोन में 6.7 इंच और 5.4 इंच के 5G आईफोन शामिल होंगे।

Apple is Reportedly working on 5G Enable Foldable iPad
अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी ऐपल (Apple) अपने एक नए डिवाइस को लाने की तैयारी में है। कंपनी का यह डिवाइस 5G फोल्डेबल आईपैड है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट से मिली इस जानकारी में कहा गया है कि Apple गुपचुप तरीके से इस आईपैड पर काम कर रहा है। ऐसा दावा लंदन स्थित आईएचएस मार्केट के विश्लेषक जेफ लिन ने किया है।
वहीं, न्यूज साइट 9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यह प्रॉडक्ट जाहिर तौर पर मैकबुक आकार की स्क्रीन की सुविधा देगा। आईपैड प्रो 12.9 इंच की स्क्रीन के साथ पहले ही सबसे ऊपर है।'
बता दें कि मौजूदा समय में ऐपल (Apple) के किसी भी डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो कंपनी इस बार तीन आईफोन पेश कर सकती है। आने वाले आईफोन में 6.7 इंच और 5.4 इंच के 5G आईफोन शामिल होंगे। वहीं, इन iPhone में एक मीडियम साइज 6.1 इंच का भी होगा जो 5जी नहीं होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस आईफोन को कम कीमत में पेश करेगी।
दूसरे स्मार्टफोन कंपनियों की बात करें तो पहले से ही कई कंपनियों के 5G डिवाइस पर काम करने की खबरें सामने आ रही है। दुनियाभर की कई कंपनियों ने 5G टेस्टिंग शुरू कर दी है। वहीं, मई में यह खबर आई थी कि आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple अपना खुद का iPhone 5G चिप पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस काम में कंपनी को करीब 6 साल का समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऐपल का यह 5G चिप साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।