iPhone 14, iPhone 14 plus और प्रो मॉडल्स लॉन्च, भारत में 79,900 रुपये से कीमत शुरू, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2022 10:58 AM2022-09-08T10:58:14+5:302022-09-08T11:00:14+5:30

Apple ने अपने नए iPhone 14 और 14 Pro मॉडल को बुधवार को लॉन्च कर दिया। फोन के लिए भारत में प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus and Pro models price in India, pre oder booking and sell date | iPhone 14, iPhone 14 plus और प्रो मॉडल्स लॉन्च, भारत में 79,900 रुपये से कीमत शुरू, जानें पूरी डिटेल

iPhone 14, iPhone 14 plus और प्रो मॉडल्स लॉन्च

Apple ने अपने नए iPhone 14 और 14 Pro मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। पिछले साल की तरह ही कंपनी ने मामूली बदलाव के साथ चार मॉडल पेश किए हैं। कंपनी ने पिछले कुछ सालों से अलग इस बार iPhone 14 और iPhone 14 Plus वर्जन को लॉन्च किया है। वहीं, प्रो सीरीज में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। 

Apple ने iPhone 14 Pro लाइन-अप में कुछ बेहतर फीचर्स जोड़े हैं जबकि नियमित मॉडल iPhone 13 से मिलता-जुलता है और मामलू बदलाव हैं। यही वजह है कि iPhone 14 सीरीज की कीमत लगभग iPhone 13 सीरीज जितनी ही है, जबकि प्रो वेरिएंट ज्यादा महंगे हो गए हैं।

iPhone 14 के सभी सीरीज के भारत में दाम

- iPhone 14: 128 जीबी वाले के लिए 79,900 रुपये, 256 जीबी के लिए 89,900 रुपये, 512 जीबी के लिए 1,09,900 रुपये।
- iPhone 14 Plus: 128 जीबी के लिए 89,900 रुपये, 256 जीबी के लिए Rs 99,900 रुपये, 512 जीबी वाले के लिए 1,19,90 रुपये।
- iPhone 14 Pro: Rs 1,29,900 (128GB), Rs 1,39,900 (256GB), Rs 1,59,900 (512GB), Rs 1,79,900 (1TB)
- iPhone 14 Pro Max: Rs 1,39,900 (128GB), Rs 1,49,900 (256GB), Rs 1,69,900 (512GB), Rs 1,89,900 (1TB

बता दें कि iPhone 13 (128GB) भी 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आया था। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये थी। IPhone 13 Pro 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये के दाम के साथ आया था, जबकि इसके 256GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये थी। 512GB स्टोरेज की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये थी।

iPhone 14: प्री ऑर्डर की शुरुआत 9 सितंबर से

एपल इंडिया की वेबसाइट इस बार ईएमआई भुगतान का विकल्प भी दे रही है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे। iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी और प्लस वेरिएंट 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। प्रो मॉडल 16 सितंबर से बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध होंगे।

नए Apple स्मार्टफोन्स में मुख्य अंतर प्रोसेसर का है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में Apple के पुराने-जेनरेशन वाले A15 बायोनिक चिपसेट में मामूली बदलाव किया गया है। प्रो मॉडल में A16 बायोनिक चिपसेट है।

Web Title: Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus and Pro models price in India, pre oder booking and sell date

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे