Apple Event 2018 Highlights: iPhone Xs, Xs Max और XR समेत Apple Watch हुए लॉन्च, जानें खास बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 13, 2018 00:44 IST2018-09-12T22:43:48+5:302018-09-13T00:44:43+5:30

Apple Special Event 2018: Apple इस इवेंट में आईफोन के तीन नए मॉडल्स के साथ ऐपल वॉच, अपग्रेड आईपैड प्रो, शॉर्प स्क्रीन के साथ एक नया एंट्री लेवल का लैपटॉप, प्रो-फोकस्ड Mac Mini डेस्कटॉप कंप्यूटर और AirPower वायरलेस चार्जर जैसी नई एसेसरीज लॉन्च कर सकता है।

Apple Event 2018 Live: here you know everything, iphone Launch, apple watch, ipad | Apple Event 2018 Highlights: iPhone Xs, Xs Max और XR समेत Apple Watch हुए लॉन्च, जानें खास बातें

ऐपल इवेंट

नई दिल्ली, 12 सितंबर:ऐपल का सबसे बड़ा टेक इवेंट शुरू हो चुका है। इस इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक कई खास प्रोडक्ट से पर्दा उठा सकते हैं। कंपनी का इवेंट ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया गया है। इस इवेंट में ऐपल अपने कई खास प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है जिसमें नए iPhones भी शामिल है। खबरों के मुताबिक, Apple इस इवेंट में आईफोन के तीन नए मॉडल्स के साथ ऐपल वॉच, अपग्रेड आईपैड प्रो, शॉर्प स्क्रीन के साथ एक नया एंट्री लेवल का लैपटॉप, प्रो-फोकस्ड Mac Mini डेस्कटॉप कंप्यूटर और AirPower वायरलेस चार्जर जैसी नई एसेसरीज लॉन्च कर सकता है। Tim Cook ने इवेंट की शुरूआत की। इवेंट की शुरुआत Apple Watch से की गई। टिम कुक के मुताबिक, ऐपल स्टोर्स पर हर साल 500 मिलियन कस्टम आ रहे हैं।

Apple Watch

* टिम कुक ने ऐपल वॉच को दुनिया का नंबर 1 कहा।

* ऐपल इवेंट में ऐपल वॉच के नेकस्ट जनरेशन के वॉच सीरीज 4 को लॉन्च किया गया।

* Apple Watch सीरीज 4 को दो आकार में पेश किया गया। पहला 40mm जबकि दूसरा 44mm साइज में उपलब्ध होगा।

* ऐपल वॉच का खास उद्देश्य यूजर के हेल्थ डेटा को फोकस करना है। ऐपल वॉच को यूजर के फिटनेस को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

* यूजर का हार्टबिट धीमा होते ही ऐपल वॉच नोटिफिकेशन भेजेगा।

* नए ऐपल वॉच में Face 8 ऐप्लिकेशन को शामिल किया गया है। 

* यूजर ऐपल वॉच के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी Apple Watch में जोड़ सकते हैं।

* ऐपल वॉच के जरिए आप कभी भी ECG ले सकेंगे। इसके लिए सिर्फ 30 सेकेंड का समय लगेगा।

* अगर आप गिरने वाले हैं तो ऐपल वॉच सीरीज 4 डिटेक्ट कर लेगा और आपको इसकी जानकारी भी देगा। अगर आपके साथ कोई दुर्घटना घटती है तो ऐपल वॉच आपके दोस्तों को कॉल कर देगा।

* ऐपल वॉच ऑल डे बैटरी लाइफ से लैस है।

* ऐपल वॉच में इस्तेमाल किया गया नया सेंसर 8 गुना तेजी से डेटा सैंपलिंग करने में सक्षम होगा। नए सेंसर की मदद से ऐपल वॉच सीरीज 4 यह भी पता कर सकती है कि कहीं आप गिरने वाले तो नहीं है।

* ऐपल वॉच की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए इसमें नई चिप का इस्तेमाल किया गया है।

* नए ऐपल वॉच में ब्रीद ऐप भी मौजूद होगा।

* ऐपल वॉच 4 की शुरुआती कीमत $399 और GPS वेरियंट की कीमत $499 होगी।

* 14 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

* वहीं इसकी बिक्री 21 सितंबर से होगी।

iPhone Xs

* टिम कुक ने बताया ऐपल वॉच के बाद iPhone Xs को किया लॉन्च।

* iPhone Xs तीन कलर वेरिएंट गोल्ड, सिल्वर और ग्रे में पेश किया जाएगा।

* 5.8 इंच के सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले से लैस होगा iPhone Xs

* आईफोन एक्सएस के तीन वेरिएंट 64GB, 256GB और 512GB पेश किए जाएंगे।

* इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी।

iPhone Xs Max

* आईफोन एक्सएस के बाद दूसरा फोन iPhone Xs Max को लॉन्च किया गया है।

* iPhone Xs Max में 6.5 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले मौजूद

* नए iPhone में सबसे ज्यादा सिक्योर फेस रिकॉग्निशन फीचर होगा। नए आईफोन्स A12 चिपसेट से लैस होंगे।

* नए आईफोन में मौजूद Face ID अब तक के किसी भी फोन से ज्यादा सिक्योर और फास्ट काम करेगा। लॉन्च हुए आईफोन में स्टीरियो ऑडियो को भी पहले से और बेहतर बनाया गया है।

* iPhone Xs Max को भी तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा - 64GB, 256 GB और 512GB

* iPhone Xs Max की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर होगी।

* आईफोन एक्सएस IP68 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आएगा। यह  30 मिनट तक पानी में रह सकता है।

*  नए आईफोन्स 512GB स्टोरेज के साथ आएंगे। ऐपल ने बताया कि यह A12 बायोनिक के कारण संभव हुआ है।

* नए आईफोन में एक खास ML कैमरा मौजूद होगा।

* iOS 12 में AR, मेमोजी, सीरी शॉर्टकट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे

* iPhone Xs Max का एक छोटा वेरिएंट भी लॉन्च होगा जिसका नाम iPad mini होगा।

* iPhone Xs ड्यूल कैमरा से लैस होगा जो 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। नए आईफोन में स्मार्ट HDR टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

* कैमरे को पोट्रेट इफेक्ट को पहले से बेहतर बनाया गया है

* नए आईफोन में एक नॉर्मल सिम कार्ड और एक ई-सिम कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

* नए आईफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इसमें आप वोडाफोन, जियो और एयरटेल के ई-सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

* नए आईफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलेगा जिसे कंपनी ने DSDS: dual SIM dual standby नाम दिया है।

* चीन के ग्राहकों को मिलेगा ड्यूल सिम वाला iPhone

iPhone XR  हुआ लॉन्च

* iPhone Xs और iPhone Xs Max के बाद LCD डिस्पले के साथ iPhone XR भी हुआ लॉन्च।

* आईफोन एक्सआर में एल्यूमनियम और ग्लास बॉडी मिलेगी। इसमें नॉच डिस्प्ले और फेस आईडी भी मिलेगा।

* iPhone XR में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। इसकी डिस्प्ले 6.1 इंच की एलसीडी होगी। इसमें 3डी टच नहीं मिलेगा।

* iPhone XR में 6.1 का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मौजूद होगा।

* आईफोन एक्सआर में भी A12 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

* कंपनी का दावा है कि iPhone XR में मौजूद बैटरी iPhone 8 Plus से 1.30 घंटे ज्यादा काम करेगी।

* इसके लिए 19 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इनकी बिक्री 26 अक्टूबर से होगी।

* यह भी ड्यूल सिम से लैस होगा और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।

* भारत में 28 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे नए आईफोन।

* iPhone XR तीन वेरिएंट में होगा उपलब्ध- 64GB, 128GB और 256GB।

* इसकी कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी।

* Apple iPhone XS, iPhone XS Max ए12 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन 6 कोर प्रोसेसर जीपीयू और सीपीयू के साथ आता है। A12 की मदद से यूजर ऐप्स को 30 प्रतिशत तेजी से लॉन्च कर सकते हैं।

* iPhone XS की शुरुआती कीमत $999,  iphone xs max की कीमत $1,300 और iPhone XR की शुरुआती कीमत $749 होगी और यह तीन वेरिएंट में मिलेगा।

* इन फोन्स को 14 सितंबर के प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इनकी डिलीवरी 21 सितंबर से की जाएगी।

* ऐपल के स्पेशल इवेंट की समाप्ति हुई।

English summary :
Apple's launch event 2018, the biggest tech event has started, latest updates and news about the Apple product launch. Tim Cook, CEO of Apple, can launch several special products. Apple Launch event has been held at Apple Park Steve Jobs Theater. Apple is about to launch many of its special products in this event, which includes new iPhones. Apple will launch new Apple Watch series, Upgraded iPad Pro along with three new models of iPhone in this event.


Web Title: Apple Event 2018 Live: here you know everything, iphone Launch, apple watch, ipad

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे