एप्पल कंपनी आज लॉन्च करेगी iPhone 11, लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्लिक करें

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 10, 2019 02:39 PM2019-09-10T14:39:00+5:302019-09-10T14:39:39+5:30

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 11 के साथ iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भी लॉन्च किए जा सकते है। लेकिन इन दोनों फोन्स पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Apple company to launch iPhone 11 today, click to watch live streaming | एप्पल कंपनी आज लॉन्च करेगी iPhone 11, लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्लिक करें

एप्पल कंपनी आज लॉन्च करेगी iPhone 11, लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्लिक करें

Highlightsऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आईफोन मॉडल Apple A13 चिप के साथ उतारे जाएंगे।आईफोन 11 की लॉन्चिंग का इवेंट एप्पल के हेडक्वार्टर में आयोजित होगा।

iPhone लवर्स के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, एप्पल कंपनी iPhone 11 को आज (10 सितंबर) लॉन्च करने वाली है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 11 के साथ iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भी लॉन्च किए जा सकते है। लेकिन इन दोनों फोन्स पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आईफोन मॉडल Apple A13 चिप के साथ उतारे जाएंगे। iPhone XS और iPhone XS Max के दो नए अपग्रेड आईफोन मॉडल ओलेड पैनल तो वहीं तीसरा मॉडल iPhone XR की तरह एलसीडी पैनल के साथ उतारा जा सकता है।

आईफोन 11 की लॉन्चिंग का इवेंट एप्पल के हेडक्वार्टर में आयोजित होगा। एप्पल ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वो स्टीव जॉब्स थिएटर में 10 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जो कि यूएस के समय के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू होगा। यानि कि यह भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे आयोजित होगा।

एप्पल के पिछले कार्यक्रमों की तरह आईफोन 11 की लॉन्चिंग भी लाइव स्ट्रीमिंग की जरिए देखी जा सकेगी। इसे आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। एप्पल इस बार YouTube पर भी iPhone लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। नीचे दिए गए वीडियो में आप आज रात 10.30 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Web Title: Apple company to launch iPhone 11 today, click to watch live streaming

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे