एंड्रॉयड यूजर भी अब Whatsapp पर अपने चैट छिपा सकते हैं। हालांकि अभी तक यह सुविधा आईफोन पर ही उपलब्ध था। लेकिन जल्द ही Whatsapp ऐंड्रॉयड पर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एक नया फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप को फेसआईडी और पासकोड से प्रटेक्ट कर सकते हैं।
यह फीचर सिर्फ आईफोन पर ही उपलब्ध था। लेकिन अब ऐंड्रॉयड यूजर अपने अपने वॉट्सऐप चैट को आसानी से आर्काइव कर उसे छिपा सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स जब चाहें तब ऐक्सेस भी कर सकते हैं। जानिए कैसे...
ऐंड्रॉयड पर ऐसे करें चैट को आर्काइव- यूजर्स सबसे पहले अपने वॉट्सऐप को ओपन कर ले।- यहां चैट स्क्रीन में उस चैट को टैप और प्रेस करके रखें जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं।- इसके बाद ऊपर की तरफ मौजूद बार पर दिए गए आर्काइव आइकन को सिलेक्ट करें।- इसके बाद आपकी चैट आर्काइव हो जाएगी और आप उसे नॉर्मल चैट स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे। आर्काइव चैट्स को चैट स्क्रीन के बिल्कुल नीचे जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं।