स्मार्टफोन फोन के ये Secret Codes कर देंगे आपका काम आसान, तुरंत करें नोट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 30, 2019 17:21 IST2019-03-30T17:21:16+5:302019-03-30T17:21:16+5:30
एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा आसान होता है और इसमें कम कीमत में काफी धांसू फीचर्स मिलते हैं। Android फोन का आप इस्तेमाल तो करते होंगे लेकिन फोन के कुछ खास कोड ऐसे है जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

Android Smartphones tips and tricks
भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की तादाद बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन हमारी और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। जरूरी काम से लेकर टाइम पास करने तक में स्मार्टफोन हमें काफी मदद करता है। वहीं, लोग ज्यादातर Android स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा आसान होता है और इसमें कम कीमत में काफी धांसू फीचर्स मिलते हैं। Android फोन का आप इस्तेमाल तो करते होंगे लेकिन फोन के कुछ खास कोड ऐसे है जिनके बारे में आप शायद ही जानते हो। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
*#*#2664#*#*
यह कोड बताएगा कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन ठीक से काम कर रही है या नहीं। इस कोड के जरिए आप अपने फोन की टच स्क्रीन को टेस्ट कर सकते हैं।
*#*#4636#*#*
इस कोड के जरिए आपको आसानी से फोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकती है। जैसे कि फोन की बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई की जानकारी, ऐप यूजेज समेत बहुत कुछ जान सकते हैं।
*2767*3855#
इस कोड को डायल करने पर आपका फोन रिसेट हो जाएगा। बता दें कि जब तक बहुत जरुरी ना हो इसे डायल न करें वरना आपके फोन का डेटा उड़ सकता है। वरना फोन की मेमोरी डिलीट हो जाएगी।
*#*#34971539#*#*
इस कोड के जरिए आप आपके फोन के कैमरे की पूरी डिटेल जान सकते हैं।
*#21#
यूजर्स के लिए उनकी प्राइवेसी बहुत खास होती है। वो किसी से भी अपने फोन में मौजूद डेटा को शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में यह कोड आपकी मदद करेगा। इस कोड की मदद से आप पता लगा पाएंगे कि कहीं आपकी वॉयस कॉल, एसएमएस या अन्य कोई भी डाटा किसी दूसरे जगह फॉरवर्ड तो नहीं किया जा रहा है।
*#*#0842#*#*
इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।




