Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन 11 फोन्स का मिलेगा Android Q का अपडेट, पूरी तरह नया हो जाएगा आपका फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 21, 2019 12:53 IST2019-06-21T12:53:38+5:302019-06-21T12:53:38+5:30

शाओमी ने अपने आधिकारिक MIUI Forum में उन 11 स्मार्टफोन के नाम जारी किए हैं। इन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड क्यू का अपडेट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इन सभी स्मार्टफोन को कब तक एंड्रॉयड क्यू अपडेट मिलेगा।

Android Q Update: List of 11 Xiaomi smartphone will receive Android Q update soon, check if your phone is there, latest technology news in Hindi | Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन 11 फोन्स का मिलेगा Android Q का अपडेट, पूरी तरह नया हो जाएगा आपका फोन

List of 11 Xiaomi smartphone will receive Android Q update

HighlightsGoogle ने घोषणा के दौरान शाओमी वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, सैमंसग, वीवो आदि के स्मार्टफोन के नाम लिए थे जिन्हें Android Q का अपडेट मिलेगाAndroid Q के आने के एक महीने बाद Xiaomi ने 11 स्मार्टफोन्स की लिस्ट रिलीज की हैरेडमी नोट 7, रेडमी नोट 7 प्रो और शाओमी मी 9एसई को 2020 के पहले क्वाटर में एंड्रॉयड क्यू (Android Q) का अपडेट मिलेगा

दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Google ने कैलिफोर्निया में अपने इवेंट में अपने आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q का ऐलान किया था। इस इवेंट में कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी थी जो एंड्रॉयड क्यू अपडेट को सपोर्ट करेंगे। फिलहाल गूगल ने अपने नए एंड्रॉयड को पूरी तरह से रोल-आउट नहीं किया है। ये बीटा फेज में चल रही है।

कंपनी ने घोषणा के दौरान शाओमी वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, सैमंसग, वीवो आदि के स्मार्टफोन के नाम लिए थे जिन्हें Android Q का अपडेट मिलेगा। घोषणा के दौरान शाओमी (Xiaomi) के सिर्फ दो फोन मौजूद थे। लेकिन Android Q के आने के एक महीने बाद Xiaomi ने 11 स्मार्टफोन्स की लिस्ट रिलीज की है, जिन्हें आने वाले समय में Android Q अपडेट मिलेगा। बता दें, इस लिस्ट में Redmi Note 7 Pro ने भी जगह बना ली है।

Android Q Update
Android Q Update

वहीं, शाओमी ने अपने आधिकारिक MIUI Forum में उन 11 स्मार्टफोन के नाम जारी किए हैं। इन स्मार्टफोन में एंड्रॉयड क्यू का अपडेट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इन सभी स्मार्टफोन को कब तक एंड्रॉयड क्यू अपडेट मिलेगा। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में जिनमें एंड्रॉयड क्यू का अपडेट मिलेगा। 

ये हैं शाओमी के 11 फोन्स की लिस्ट

Xiaomi Mi 9
Redmi K20 Pro
Xiaomi Mi 8
Xiaomi Mi 8 Explorer
Xiaomi Mi 8 screen fingerprint edition
Xiaomi Mi MIX 2S
Xiaomi Mi MIX 3
Redmi K20
Redmi Note 7
Redmi Note 7 Pro
Xiaomi Mi 9SE

कंपनी ने इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि इन फोन्स को कब तक अपडेट मिलेगा। गौर करें तो शाओमी मी 9, रेडमी के20 प्रो, शाओमी मी8, शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर, शाओमी मी 8 स्क्रीन फिंगरप्रिंट एडिशन, शाओमी मी मिक्स 2एस, शाओमी मी मिक्स 3 और रेडमी के 20 को बाकी फोन्स के मुकाबले थोड़ा जल्दी अपडेट मिलेगा। यानी कि इन स्मार्टफोन्स को 2019 के चौथे क्वाटर तक ये अपडेट दिए जाएंगे।

वहीं, बाकी फोन्स की बात करें तो रेडमी नोट 7, रेडमी नोट 7 प्रो और शाओमी मी 9एसई को 2020 के पहले क्वाटर में एंड्रॉयड क्यू (Android Q) का अपडेट मिलेगा।

Android Q
Android Q

शाओमी के अलावा इन फोन्स को भी मिलेगा Android Q अपडेट

हर साल की तरह, google वार्षिक Pixel लॉन्च के समय Android Q का फाइनल वर्जन रिलीज करेगा। Xiaomi के 11 फोन्स के अलावा, कंपनी दूसरे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को भी यह अपडेट देगी। इनमें Asus ZenFone 5z, Essential PH-1, Nokia 8.1, Huawei Mate 20 Pro, LG G8 ThinQ, OnePlus 6, OnePlus 6T, OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OPPO Reno, Realme 3 Pro, Sony Xperia XZ3, Techno Spark 3 Pro, Vivo X27, Vivo NEX S और Vivo NEX A शामिल हैं।

Web Title: Android Q Update: List of 11 Xiaomi smartphone will receive Android Q update soon, check if your phone is there, latest technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे