Android Q Update: पूरी तरह बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ आने वाला है एंड्रॉयड क्यू का लेटेस्ट वर्जन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 10, 2019 11:00 IST2019-08-10T11:00:34+5:302019-08-10T11:00:34+5:30

Android Q Update: गूगल ने अपने I/O 2019 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कई नए फीचर्स की घोषणा की गई थी, जिसमें डार्क मोड और जेस्चरल नेविगेशन शामिल हैं। एंड्रायड Q ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे खास फीचर फुली (fully) जेस्चर नेविगेशन है।

Android Q Update: Google launches Android Q Beta 6 Edition, changes the back gesture yet again, Latest Tech News in Hindi | Android Q Update: पूरी तरह बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ आने वाला है एंड्रॉयड क्यू का लेटेस्ट वर्जन

Google launches Android Q Beta 6 Edition

HighlightsGoogle ने एंड्रॉयड क्यू के 6वें और लास्ट एडिशन को रिलीज कर दिया हैAndroid Q ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे खास फीचर फुली (fully) जेस्चर नेविगेशन हैफोन में नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q से प्राइवेसी फीचर और ऑप्शन्स में बदलाव हो जाएंगे

Android Q Update: एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के अगले एडिशन को जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में दिग्गज टेक कंपनी Google ने एंड्रॉयड क्यू (Android Q) के 6वें और लास्ट एडिशन को रिलीज कर दिया है।

द वर्ज में छपी रिपोर्ट में कंपनी की ओर से बताया गया है, "हमने यूजर के फीडबैक के आधार पर बीटा 6 में जेस्चर नेविगेशन में और सुधार किया है। हमने बैक जेस्चर में सेंसिटिविटी प्रीफरेंस सेटिंग जोड़ा है।"

गूगल ने अपने I/O 2019 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कई नए फीचर्स की घोषणा की गई थी, जिसमें डार्क मोड और जेस्चरल नेविगेशन शामिल हैं। एंड्रायड Q ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे खास फीचर फुली (fully) जेस्चर नेविगेशन है। जब इस ओएस के बीटा 5 एडिशन को लॉन्च किया गया था, तो घोषणा की गई कि गेस्चर नेविगेशन थर्ड-पार्टी होम ऐप्स के साथ काम नहीं करेगा।

android-q-beta
android-q-beta

एंड्रायड इकोसिस्टम में वर्तमान में लाखों गेस्चर सिस्टम है, लेकिन गूगल ने आई/ओ में घोषणा की कि Android Q के साथ वह गेस्चर सिस्टम का मानकीकरण करेगी।

इस तरह बदल जाएंगे स्मार्टफोन्स

गूगल ने इसी साल मई में हुए Google I/O कॉन्फ्रेंस में हर बार की तरह इस बार भी एंड्रॉयड (Android Smartphone) स्मार्टफोन में आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कई बदलाव पेश किए थे। कंपनी ने बताया कि फोन में नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q से प्राइवेसी फीचर और ऑप्शन्स में बदलाव हो जाएंगे। इससे यूजर्स को अब कैमरा, कैलेंडर आदि को परमिशन देने के लिए डेडीकेटेड प्राइवेसी सेक्शन नहीं मिलेगा।

इसके अलावा एंड्रॉयड फोन्स के लिए फोकस मोड भी देने की बात कही गई है। पिछले साल गूगल ने यूजर्स के स्वास्थ्य का ख्याल रखने और स्मार्टफोन के इस्तेमाल को कम करने पर ध्यान देने की बात कही थी। अब कंपनी एंड्रॉयड क्यू (Android Q) में फोकस मोड लेकर आ रही है जो ज्यादातर अलर्ट्स और नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक करेगा। लेकिन जरूरी कॉन्टैक्ट्स को आपसे कनेक्ट करने का मौका देगा।

android-q
android-q

ये मिलेंगे खास फीचर्स

- इस रिलीज़ में सपोर्टेड डिवाइसेस पर कई स्टैविलिटी, बैटरी या परफॉर्मेंस के मामले हो सकते हैं।

- एक्सेसिबिलिटी की जरूरतों के साथ फिलहाल यह वर्जन डेली यूज के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है।

- इस रिलीज़ में कुछ ऐप्स यूज करने के दौरान अभी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर सकते हैं। इसमें Google के ऐप्स के साथ-साथ अन्य ऐप्स भी शामिल हैं।

- एंड्रॉयड क्यू बीटा डिवाइस अभी सीटीएस अप्रूव्ड नहीं हैं, लेकिन इस वर्जन ने शुरुआती टेस्ट पास कर लिया है।

Web Title: Android Q Update: Google launches Android Q Beta 6 Edition, changes the back gesture yet again, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे