अमिताभ बच्चन के हाथ में दिखा OnePlus 6, तस्वीरें आई सामने, जानें इसके खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 8, 2018 06:30 PM2018-05-08T18:30:59+5:302018-05-08T19:14:33+5:30

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें वनप्लस 6 को काफी साफ तरह से देखा जा सकता है। लेकिन अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।

Amitabh Bachchan leaks OnePlus 6 images ahead of India launch on May 17 | अमिताभ बच्चन के हाथ में दिखा OnePlus 6, तस्वीरें आई सामने, जानें इसके खास फीचर्स

अमिताभ बच्चन के हाथ में दिखा OnePlus 6, तस्वीरें आई सामने, जानें इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली, 8 मई। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का ग्लोबल लॉन्च 16 मई को करने जा रही है। वहीं, भारत में यह फोन 17 मई को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से जुड़ें कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। वहीं, कंपनी ने भी OnePlus 6 के टीजर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। यह फोन अपने खास फीचर्स की वजह से लगातार सुर्खिंयों में है। वहीं, अब एक बार फिर वनप्लस 6 एक नए खुलासे के साथ चर्चा में आया है। दरअसल, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें वनप्लस 6 को काफी साफ तरह से देखा जा सकता है। लेकिन महानायक ने ट्ववीट के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। आपको बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन वनप्लस के ब्रैंड एंबेसडर हैं।

अमिताभ बच्चन ने वनप्लस के सीईओ पेटे लाऊ के साथ कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें OnePlus 6 को वो अपने हाथ मे लिए हुए थे। तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अपने हाथों में ब्लैक कलर वेरिएंट लिए हुए हैं, वहीं लाउ के हाथों में स्मार्टफोन का वाइट वेरिएंट है। स्मार्टफोन में रियर पर बीच में एक वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप दिख रहा है जिसके साथ LED फ्लैश है। फोन में नीचे की ओर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 एक बार फिर आया चर्चा में, सबसे खास फीचर्स का हुआ खुलासा

OnePlus ने अलग से एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फोन के स्लो-मोशन फीचर को दिखाया गया है। इस ट्वीट को डिलीट कर अमिताभ बच्चन ने एक OnePlus के सीईओ पेटे लाऊ के साथ सेल्फी पोस्ट की, जिसमें कहीं भी OnePlus 6 नहीं था।

OnePlus 6 के अनुमानित फीचर्स

लिस्टिंग से यह बात साफ हो गई है कि OnePlus 6 में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। ड्यूल रियर कैमरे का डिजाइन Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन जैसा ही होगा। डिवाइस को मॉडल नंबर A6000, 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसमें 6/8 GB रैम और 64/128/256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जाएगा।

फोन के दूसरे फीचर्स पर गौर करें तो OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल HD+ (2280 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा। डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.9 हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लैटफॉर्म और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया जाएगा।

कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होगा। डिवाइस में 3300 एमएएच की बैटरी होगी जो डैश चार्ज तकनीक के साथ आएगा। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

लिस्टिंग से स्मार्टफोन में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का खुलासा हुआ है। वनप्लस 6 का डाइमेंशन 155.7 x 75.35 x 7.75 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Web Title: Amitabh Bachchan leaks OnePlus 6 images ahead of India launch on May 17

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे