लाइव न्यूज़ :

Amazon Summer Sale Day 2: स्मार्टफोन पर मिल रही 21,000 रुपये तक की छूट, iPhone, Nokia, Moto, Xiaomi फोन है शामिल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 14, 2018 12:50 IST

अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देAmazon सेल 16 मई तक चलेगीमोबाइल के अलावा अन्य प्रोडक्ट पर भी मिल रही हैं छूट

नई दिल्ली, 14 मई। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के सेल का आगाज हो चुका है। 13 मई से शुरू हुई Amazon Summer Sale 16 मई तक चलेगी। कंपनी ने इसमें करीब 40 हजार प्रोडक्ट को सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, अमेजन सेल में मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, लैपटॉप और गेमिंग कंसोल के साथ कई प्रोडक्ट कम कीमत में बेचे जा रहे हैं।

वहीं, Amazon सेल में प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसी के साथ ही अगर आप ICICI बैंक के यूजर है तो बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 प्रतिशत कैशबैक (सर्वाधिक 1,500 रुपये) मिलेगा। साथ ही, कुछ चीजों पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जबकि Amazon Pay यूजर को सेल के दौरान 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा, सर्वाधिक राशि 300 रुपये की होगी।

इसे भी पढ़ें: Amazon और Flipkart की शुरू हुई धमाकेदार सेल, 22,900 रुपये के Oppo F7 को खरीदें सिर्फ 1000 रुपये में

हम अपनी इस खबर में आपके लिए सेल में मिलने वाले कुछ शानदार ऑफर ढूंढ कर लाये हैं। तो आइये जानते हैं अमेज़न सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे कुछ बेहतरीन ऑफर...

LG Q6

एलजी के Q6 स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी असली कीमत 16,990 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर में कंपनी 8,701 रुपये तक की छूट दे रही है। LG Q6 स्मार्टफोन 5.5 इंच के डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं।

Moto G5S Plus 64 जीबी

मोटो जी5एस प्लस को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 16,999 रुपये है। पुराने फोन के एक्सचेंज पर कंपनी 11,401 रुपये की छूट दी जा रही है। Moto G5S Plus में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है और यह ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है।

iPhone SE 32 जीबी

iPhone SE के 32 जीबी वेरिएंट को 17,999 रुपये (एमआरपी 26,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप सर्वाधिक 11,205 रुपये की छूट पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4 इंच का रेटिना डिस्प्ले है और यह 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है।

Oppo F7

ओप्पो एफ7 को 21,990 रुपये (एमआरपी 22,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। देखा जाए तो छूट बहुत बड़ी नहीं है। लेकिन इसके साथ कई बंडल्ड ऑफर हैं। पुराने फोन के एक्सचेंज पर 12,743 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 3 महीने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त है।

iPhone X

अमेज़न पर iPhone X को 81,999 (एमआरपी 92,000 रुपये) में बेचा रहा है। एक्सचेंज ऑफर पर सर्वाधिक 20,045 रुपये तक की छूट मिलेगी। आप चाहें तो बिना ब्याज वाले EMI का भी विकल्प चुन सकते हैं। ICICI बैंक के कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूज़र को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Honor 7X

Honor 7X की असली कीमत 13999 रूपये है लेकिन आज इस डिवाइस को केवल 12499 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

Nokia 6.1

Nokia 6.1 स्मार्टफोन 18,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है लेकिन ICICI बैंक कार्ड से यह डिवाइस खरीद कर 10% इंस्टेंट कैशबैक पाया जा सकता है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 630 ओक्टा कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है।

Nokia 7 Plus

Nokia 7 Plus स्मार्टफोन 25,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 12+13MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर काम करता है।

इसे भी पढ़ें: Flipkart सेल को टक्कर देगा Amazon Summer Sale, मिलेगा 80 फीसदी तक का डिस्काउंट और कैशबैक

Redmi 5

5.7 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस Redmi 5 की कीमत वैसे तो 7999 रूपये है लेकिन आज यह डिवाइस 7499 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 16GB स्टोरेज मौजूद है। ICICI बैंक के कार्ड्स द्वारा यह डिवाइस खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

टॅग्स :अमेजनसेलस्मार्टफोनएंड्रॉयडशिओमीनोकिआमोटोरोलाआइफोनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया