Amazon-Flipkart सेल का हुआ आगाज, जानें कौन सी कंपनी देगी ज्यादा धमाकेदार ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 16, 2018 16:26 IST2018-07-16T16:24:34+5:302018-07-16T16:26:29+5:30

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 3 दिनों तक चलने वाली इस सेल में मोबाइल, लैपटॉप, फ्रीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्नीचर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी लेकिन सवाल यह है कि आपको कौन सी साइट से शॉपिंग करना फायदे का होगा।

Amazon Prime Day Sale vs Flipkart Big Shopping Day Sale: Know which company deals offer lowest price | Amazon-Flipkart सेल का हुआ आगाज, जानें कौन सी कंपनी देगी ज्यादा धमाकेदार ऑफर

Amazon-Flipkart सेल का हुआ आगाज, जानें कौन सी कंपनी देगी ज्यादा धमाकेदार ऑफर

नई दिल्ली,  16 जुलाई: देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक सेल का आयोजन कर रही है। कंपनियां इस सेल में स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ, भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं। इसी के तहत Amazon इंडिया ने  Prime Day Sale शुरू की है। यह सेल 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।  यह सेल सिर्फ 36 घंटे तक ही चलेगी जो कि 17 जुलाई की रात 11:59 बजे खत्म होगी।

वहीं Flipkart भी Big Shopping Day सेल लेकर आई है। 3 दिनों तक चलने वाली इस सेल में मोबाइल, लैपटॉप, फ्रीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्नीचर और दूसरे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। लेकिन यूजर के मन में यह सवाल है कि कौन सी साइट से शॉपिंग करना फायदे का होगा। हम आपकी इस दुविधा को दूर किए देते हैं। आइए जानते हैं...

इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Shopping Day: स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर मिलेगी भारी छूट, ऐसे पाएं मौका

Amazon Prime Day Sale

अगर अमेजन की बात करें तो पहले ही बता दें कंपनी ने यह सेल सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर के लिए लाई है। इस सेल का हिस्सा बनने के लिए कंपनी ने 129 रुपये का 1 महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप भी पेश किया है। अमेजन प्राइम डे सेल में स्मार्टफोन एसेसरीज पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी अपने स्मार्ट स्पीकर इको पर भी डिस्काउंट दे रही है।

अमेजन ने अपने इस सेल के लिए HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। पार्टनरशिप के तहत इसके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का ईएमआई विकल्प चुनने पर भी मिलेगा। सभी Amazon पे यूजर 10 प्रतिशत कैशबैक पाएंगे। कंपनी की ओर से पुराने फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी। अमेजन की यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

Flipkart Big Shopping Day Sale

अब नजर डालते हैं Flipkart के Big Shopping Day सेल पर। यह सेल सभी यूजर्स के लिए रखी गई है। इसके लिए आपको किसी प्रकार की मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं होगी। फ्लिपकार्ट की सेल में आपको दुबई की ट्रिप का भी फ्री में मौका मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट की सेल शाम 4 बजे शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: फ्री में OnePlus 6 पाने का मौका, मिल रहें और भी कई खास ऑफर्स

फ्लिपकार्ट की सेल में सैमसंग के फोन पर 7,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। साथ ही 70 हजार रुपये वाले Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन को 42,999 रूपये में खरीद सकेंगे जिसमें अलग से 3000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर और 8000 रूपये का कैशबैक ऑफर शामिल है। वहीं, Honor 10 पर 6,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Web Title: Amazon Prime Day Sale vs Flipkart Big Shopping Day Sale: Know which company deals offer lowest price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे