फेस्टिव सीजन धमाका ऑफर: Amazon और Flipkart दे रहे हैं 60,000 रुपये तक का शॉपिंग क्रेडिट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 3, 2018 14:51 IST2018-10-03T13:00:57+5:302018-10-03T14:51:53+5:30
Amazon-Flipkart Festive Season Sale Offer: इस सेल में दोनों कंपनियां यूजर्स के लिए लुभावने ऑफर्स लेकर आएंगी जिसमें स्मार्टफोन, गैजेट्स और कंपड़ों तक पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में एक खास बात और है कि यूजर्स को इंस्टेंट क्रेडिट दिया जाएगा जो कि 60,000 रुपये का है।

फेस्टिव सीजन धमाका ऑफर: Amazon और Flipkart दे रहे हैं 60,000 रुपये तक का शॉपिंग क्रेडिट
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर: फेस्टिव सीजन आते ही सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने यहां सेल का आयोजन करती है। इसके तहत हाल ही में ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट ने इंडियन फेस्टिव सेल और बिग बिलियन डेज की घोषणा कर दी है। Amazon Great Indian Festival सेल 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं फ्लिपकार्ट के The Big Billion Days को 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
यूजर्स को मिलेगा इंस्टेंट क्रेडिट
इस सेल में दोनों कंपनियां यूजर्स के लिए लुभावने ऑफर्स लेकर आएंगी जिसमें स्मार्टफोन, गैजेट्स और कंपड़ों तक पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में एक खास बात और है कि यूजर्स को इंस्टेंट क्रेडिट दिया जाएगा जो कि 60,000 रुपये का है।
ऐप के जरिए क्रेडिट अमाउंट को कर सकेंगे चेक
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहक अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट अमाउंट को चेक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपना पैन कार्ड और आधार की जानकारी देनी होगी। इसकी मदद से आप क्रेडिट डिटेल ले सकेंगे। बता दें कि यूजर्स को अमाउंट उनके शॉपिंग हिस्ट्री, पैटर्न और बिल अमाउंट की मदद से मिलेगा जो वो वेबसाइट से पहले खरीद चुके हैं।
दोनों दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon और Flipkart ने हाल ही में अपने वेबसाइट पर इंस्टेंट क्रेडिट को लेकर घोषणा की है। बता दें कि अमेजन ये सर्विस Amazon Pay के जरिए देगा जबकि फ्लिपकार्ट Pay Later की मदद ले रहा है।
यूजर्स 60,000 रुपये तक की कर सकते हैं शॉपिंग
इसमें यूजर्स 60,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं, जिसे आप आसान किश्तों में पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो Pay Later का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। यानी कि सेल के दौरान की गई खरीदारी का भुगतान आपको तुरंत नहीं करना होगा। आप शॉपिंग बिल का भुगतान अगले महीने तक कर पाएंगे।

