ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए EMI फीस्ट नाम से साल की आखिरी सबसे बड़ी सेल लेकर आई है। कंपनी इस सेल में नो कॉस्ट EMI पर स्मार्टफोन, टीवी और होम अप्लायंस जैसे कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट दे रही है। इस सेल की खासियत है कि अमेजन इन प्रोडक्ट को खरीदने पर यूजर्स से किसी भी तरह का डाउन पेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी। यूजर्स के पास इसके लिए 6 महीने का अधिकतम समय सीमा होगी। ये ऑफर का लाभ यूजर 2 जनवरी तक उठा सकती है।
ऑफर की जानकारी मिलेगी ऐसे
ऑफर की जानकारी लेने के लिए यूजर को अमेजन की वेबसाइट में जाना होगा। यूजर जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं वहां उससे जुड़ी डिटेल्स देखी जा सकती है। प्रोडक्ट के नीचे No Cost EMI लिखा होना जरूरी है। साथ ही, उस प्रोडक्ट के नीचे 3 महीने और 6 महीने की EMI डिटेल भी दी होगी।
अमेजन सेल में खास ऑफर
अमेजन सेल में दिए जा रहे ऑफर का लाभ मोबाइल, टीवी और होम अप्लायंस पर उठाया जा सकता है। इस ऑफर के तहत 313 रुपये में फोन, 499 रुपये में टीवी, 470 रुपये में स्मॉल अप्लायंस और 470 रुपये में ही बड़े अप्लायंस खरीदे जा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को कम से कम 7000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। इस पर अमेजन 1500 रुपये का कैशबैक ऑफर भी देगी। ये कैशबैक यूजर को 2 मार्च को मिलेगा।