एयरटेल इस क्विज के जरिए अपने ग्राहकों को फ्री में दिखाएगा रजनीकांत की फिल्म 'दरबार', फिल्म के कलाकारों से मिलने का भी देगा मौका
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 6, 2020 19:52 IST2020-01-06T19:52:03+5:302020-01-06T19:52:03+5:30
एग्रीमेंट के तहत एयरटेल के ग्राहक एयरटेल एक्सस्ट्रीम एप पर एक क्विज में हिस्सा ले सकेंगे। इसके जरिये ग्राहक इस फिल्म का टिकट जीत सकेंगे और उन्हें फिल्म के कलाकारों से भी मिलने का मौका मिल सकेगा।

एयरटेल इस क्विज के जरिए अपने ग्राहकों को फ्री में दिखाएगा रजनीकांत की फिल्म 'दरबार', फिल्म के कलाकारों से मिलने का भी देगा मौका
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘दरबार’ को लेकर एक एग्रीमेंट किया है। इसके तहत ग्राहकों को कई तरह के फीचर्स की पेशकश की गई है।
क्विज में हिस्सा लेने वालों को मिलेगा मौका
एग्रीमेंट के तहत एयरटेल के ग्राहक एयरटेल एक्सस्ट्रीम एप पर एक क्विज में हिस्सा ले सकेंगे। इसके जरिये ग्राहक इस फिल्म का टिकट जीत सकेंगे और उन्हें फिल्म के कलाकारों से भी मिलने का मौका मिल सकेगा।
कंपनी ने कहा कि उसने ‘दरबार’ ब्रांड के सिम पाउच और प्रीपेड पैक का सीमित संस्करण पेश किया है, जिसमें असीमित कॉल्स के अलावा डेटा और रोमिंग का लाभ मिल सकेगा।
कंपनी पहले भी कर चुकी है एग्रीमेंट
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (तमिलनाडु और केरल) मनोज मुरली ने कहा कि पूर्व में रजनीकांत की फिल्मों कबाली और काला के साथ भी हमने गठजोड़ किया था, जिस पर उपभोक्ताओं की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली थी।
(भाषा एजेंसी से इनपुट के साथ)