Jio के बाद अब Airtel लॉन्च करेगा सस्ते 4G VoLTE फीचर फोन, ये होगी कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 12, 2018 13:03 IST2018-12-12T13:03:50+5:302018-12-12T13:03:50+5:30
io को टक्कर देने के लिए Airtel ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर ला रही है। इसमें 2G यूजर्स को 4G नेटवर्क में लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए भारती एयरटेल कंपनी अब रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन को चुनौती देने के लिए सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकती है।

Airtel Plans to Launching Cheap 4G VoLTE Feature Phone
मोबाइल नेटवर्क कंपनी रिलायंस जियो के मार्केट में पैर रखते ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के बिजनेस पर खासा असर पड़ा है। यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनियां लगातार नए-नए ऑफर पेश कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर ला रही है। इसमें 2G यूजर्स को 4G नेटवर्क में लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए भारती एयरटेल कंपनी अब रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन को चुनौती देने के लिए सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि फिलहाल रिलायंस जियो ही एक मात्र ऐसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है जिसके यूजर्स 4G नेटवर्क पर है। एयरटेल के सीनियर एग्जीक्यूटिव के मुताबिक सस्ते मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर रही है जो कम कीमत के 4जी फोन बना सके। एयरटेल के इस फीचर फोन की कीमत 2000 रुपये से 2,500 रुपये के बीच हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस समय 150 मिलियन यानी की करीब 15 करोड़ फीचर फोन यूजर्स हैं। इन 15 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को टारगेट करने के लिए भारती एयरटेल अपना सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकता है। आने वाले कुछ समय में ये 15 करोड़ 2G फीचर फोन यूजर्स 4G में स्विच होंगे। ऐसे में Airtel के फीचर फोन बाजार में आने के बाद जियोफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
