Airtel लाया प्रीपेड यूजर्स के लिए खास प्लान, 168 दिनों के लिए मिलेगा 10GB डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 16, 2019 13:43 IST2019-05-16T13:43:58+5:302019-05-16T13:43:58+5:30

Airtel के इस प्लान के तहत ग्राहकों को 168 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। कॉल के अलावा, इसमें यूजर्स को 10 जीबी डेटा ऑफर भी दिया जाएगा।

Airtel Offers New Prepaid Plan for feature phone Users: get 10GB data, unlimited calls | Airtel लाया प्रीपेड यूजर्स के लिए खास प्लान, 168 दिनों के लिए मिलेगा 10GB डेटा

Airtel Offers New Prepaid Plan for feature phone Users

Highlightsएयरटेल के इस रीचार्ज प्लान को "मेरा नया फीचर फोन रिचार्ज" नाम से पेश किया गया हैAirtel के इस प्लान की कीमत 597 रुपये रखी गई हैकॉल के अलावा, इसमें यूजर्स को 10 जीबी डेटा ऑफर भी दिया जाएगा

टेलीकॉम कंपनी भारती Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। एयरटेल के इस रीचार्ज प्लान को "मेरा नया फीचर फोन रिचार्ज" नाम से पेश किया गया है। कंपनी इस प्लान को खास तौर पर फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है।

Airtel के इस प्लान की कीमत 597 रुपये रखी गई है। 597 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी और जबरदस्त डेटा के साथ अन्य बेनिफिट भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है खास इस प्लान में...

airtel
airtel

टेलीकॉम टॉक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के तहत एयरटेल ग्राहकों को 168 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। कॉल के अलावा, इसमें यूजर्स को 10 जीबी डेटा ऑफर भी दिया जाएगा। हालांकि डेटा का फायदा 4G डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स नहीं उठा सकते हैं। यह प्लान केवल 3जी फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है।

इसके अलावा जो यूजर अपने नए फीचर फोन को इस प्लान से रिचार्ज करेंगे उन्हें एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जाएगा। फोन को खरीदे अगर 30 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है तो प्लान में मिलने वाले बेनिफिट में कुछ बदलाव कर दिए जाएंगे। यह बदलाव यूजर्स के सर्कल पर निर्भर करेगा। इसके लिए Airtel की ओर से डिवाइस का IMEI नंबर और इसका ऐक्टिवेशन डेट चेक किया जाएगा।

airtel
airtel

बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी-ईस्ट, यूपी-वेस्ट, गुजरात, महाराष्ट्र (मुंबई छोड़कर), हरियाणा, मध्य प्रदेश सर्कल में रहने वाले यूजर्स के फोन अगर 30 दिन से ज्यादा पुराने हैं, तो उन्हें 168 दिन की जगह केवल 140 दिन की वैलिडिटी के साथ 10जीबी डेटा मिलेगा। इन सर्कल के अलावा दूसरे सभी सर्कल और हैंडसेट के लिए यह प्लान 10जीबी डेटा ही ऑफर करेगा। हालांकि प्लान की वेलिडिटी घटकर 112 दिन हो जाएगी।

Web Title: Airtel Offers New Prepaid Plan for feature phone Users: get 10GB data, unlimited calls

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे