Jio को चुनौती देगा Airtel का नया प्लान, 365GB और अनलिमिटेड कॉल्स की मिलेगी सुविधा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 22, 2019 17:43 IST2019-01-22T17:43:20+5:302019-01-22T17:43:20+5:30
Airtel के इस नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल, डेटा और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। एयरटेल का यह प्लान Reliance Jio की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए 1699 रुपये प्लान को टक्कर देगा।

Airtel Launched Rs. 1,699 Prepaid Recharge With 1GB Data per Day
टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बाजार में अपना नया वार्षिक प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 1,699 रुपये में इस नए प्लान को पेश किया है। एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल, डेटा और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। जैसा कि हमने बताया कि यह प्लान वार्षिक प्लान है तो इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। एयरटेल का यह प्लान Reliance Jio की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए 1699 रुपये प्लान को टक्कर देगा।
क्या सुविधा मिलेंगी Airtel के वार्षिक प्लान में?
Airtel के 1699 रुपये के वार्षिक रीचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल का 1,699 रुपये वाला प्रीपेड पैक अनलिमिटेड एसटीडी, रोमिंग, लोकल कॉल, रोज 100 एसएमएस और रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ आता है। प्लान में कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट नहीं रखी गई है। फिलहाल इस प्लान को हिमाचल सर्कल में ही लॉन्च किया है। लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही दूसरी जगह पर पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, यूजर Airtel TV ऐप पर प्रीमियम कंटेंट सब्सक्रिप्शन का भी लुत्फ उठा पाएंगे, बता दें कि इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
Airtel vs Jio वार्षिक प्लान
एयरटेल ने इस प्लान को जियो को मात देने के लिए लॉन्च किया है। हाल ही में जियो ने भी अपना वार्षिक प्लान बाजार में पेश किया था। जियो के वार्षिक प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

