Samsung Galaxy Note 9 को सिर्फ 7,900 रुपये में ले जाएं घर, ये कंपनी दे रही ऑफर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 13, 2018 15:48 IST2018-08-13T15:48:51+5:302018-08-13T15:48:51+5:30
ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल + एसटीडी) और फ्री एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन, एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Samsung Galaxy Note 9 को सिर्फ 7,900 रुपये में ले जाएं घर, ये कंपनी दे रही ऑफर
नई दिल्ली, 13 अगस्त: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy Note 9 को न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। यूजर्स को लंबे समय से इस स्मार्टफोन का इंतजार था। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को भारत में Samsung के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध कराया है। इसी के साथ ही सैमसंग ने फोन के प्री-ऑर्डर पर कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं।
इसी बीच टेलीकॉम कंपनी Airtel ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी नोट 9 के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से सिर्फ 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट में EMI पर खरीदा जा सकता है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक बिल्ट-इन पोस्टपेड प्लान की भी घोषणा की है, जिसके तहत गैलेक्सी नोट 9 खरीदने पर डेटा और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Airtel सब्सक्राइबर्स को 24 महीने तक 2,999 रुपये हर महीने देने होंगे।
इसके तहत यूजर्स को हर महीने 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल + एसटीडी) और फ्री एयरटेल सिक्योर डिवाइस प्रोटेक्शन पैकेज मिलेगा। इनके अलावा यूजर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का लाभ
Airtel ऑनलाइन स्टोर से Samsung Galaxy Note 9 को प्री-ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर डिवाइस लिस्ट से डिवाइस को सेलेक्ट करना होगा। फिर एलिजिबिलिटी चेक करना होगा। इन सबके बाद यूजर्स 7,900 रुपये का डाउनपेमेंट कर ऑर्डर प्लेस कर पाएंगे। एयरटेल स्टोर पर प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया गया है और इसकी डिलीवरी 22 अगस्त से शुरू की जाएगी।
इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके बैक में 12+12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं। इसकी बैटरी 4,000mAh की है। सैमसंग ने इस बार स्टाइलस पर ज्यादा ध्यान दिया है, क्योंकि यही नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स को खास बनाता है। इसके अलावा इस बार दमदार बैटरी और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है।

