Airtel ने 199 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, अब यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा!

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 17, 2018 09:32 AM2018-12-17T09:32:10+5:302018-12-17T09:32:10+5:30

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने अपने प्लान में बदलाव किया है। Vodafone ने भी हाल ही में अपने दो प्लान्स अपग्रेड किए हैं।

Airtel has made changes in the Rs 199 plan, now users will get much more advantage! | Airtel ने 199 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, अब यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा!

Airtel ने 199 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, अब यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा!

Highlightsहाल ही में वोडाफोन ने अपने 199 रुपये और 399 रुपये के प्लान्स में कुछ बदलाव किए थे।एयरटेल ने भी अपने पॉपुलर 199 रुपये के प्लान को अपग्रेड किया है।

रिलायंस जियो के किफायती ऑफर्स ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में वोडाफोन ने अपने 199 रुपये और 399 रुपये के प्लान्स में कुछ बदलाव किए थे। उसके बाद अब एयरटेल ने भी अपने पॉपुलर 199 रुपये के प्लान को अपग्रेड किया है। नई स्कीम में यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा। यह प्रीपेड प्लान है जो सभी 22 सर्किल में उपलब्ध रहेगा। 

199 रुपये के प्लान में क्या फायदे?

वोडाफोन के 199 रुपये के  प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी का कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 1.5 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। यानी हर महीने 42 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है।

वोडाफोन या एयरटेल में कौन सा बेस्ट?

199 रुपये वाले वोडाफोन के प्लान में भी 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन वोडाफोन ने आउटगोइंग कॉल्स के लिए एफयू लिमिट दे रखी है। आपको प्रतिदिन 250 मिनट ही मिलते हैं और हफ्ते में 1000 मिनट से ज्यादा कॉल नहीं कर सकते। इस नजरिए से एयरटेल का प्लान बेहतर है। लेकिन अगर जियो की बात करें तो 198 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है।

Web Title: Airtel has made changes in the Rs 199 plan, now users will get much more advantage!

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे