Airtel लाया दिवाली धमाका ऑफर, लॉन्च किए 5 नए प्रीपेड प्लान्स, 90 दिन तक सबकुछ होगा फ्री
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 6, 2018 13:24 IST2018-11-06T13:24:01+5:302018-11-06T13:24:01+5:30
टेलीकॉम कंपनी Airtel ने 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले 5 नए रीचार्ज प्लान को बाजार में उतारा है। जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लगातार नए रीचार्ज पैक लॉन्च कर रही है।

Airtel has Launches Five New Prepaid Plans
नई दिल्ली, 6 नवंबर:टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिवाली गिफ्ट दिया है। टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते कॉम्पिटीशन को देखते हुए Airtel ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक साथ 5 नए प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं। इन नए पैक्स में यूजर्स को कुल 126 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा। ये प्लान्स 178 रुपये से शुरु है जो 559 रुपये के बीच हैं। टेलीकॉम कंपनी ने 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले 5 नए रीचार्ज प्लान को बाजार में उतारा है। जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लगातार नए रीचार्ज पैक लॉन्च कर रही है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लान पैक्स फर्स्ट रिचार्ज (FRC) पैक है यानी इनका फायदा सिर्फ नए यूजर्स को ही मिलेगा। इनका फायदा नए कनेक्शन लेने वालों को पहली बार सिम लेते वक्त और दूसरी कंपनी से एयरटेल में पोर्ट कराने वालों को मिलेगा। आइए जानते हैं इन रीचार्ज प्लान्स के बारे में विस्तार से..
178 रुपये वाला प्लान
– अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग
– 100 फ्री लोकल और रोज नेशनल एसएमएस
– 1 जीबी 3G/4G डाटा रोज
– वैलिडिटी 28 दिन
मौजूदा यूजर के लिए ये बेनिफिट्स एयरटेल के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हैं लेकिन यह प्लान चुनिंदा सर्किल में ही लागू है।
229 रुपये वाला प्लान
– अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग
– 100 फ्री लोकल और रोज नेशनल एसएमएस
– 1.4 जीबी 3G/4G डाटा रोज
– वैलिडिटी 28 दिन
मौजूदा यूजर के लिए ये बेनिफिट्स 199 रुपये में हैं।
344 रुपये वाला प्लान
– अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग
– 100 फ्री लोकल और नेशनल एसएमएस रोज
– 2 जीबी 3G/4G डाटा रोज
– वैलिडिटी 28 दिन
495 रुपये वाला प्लान
– अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग
– 100 फ्री लोकल और नेशनल एसएमएस रोज
– 1.4 जीबी 3G/4G डाटा रोज
– वैलिडिटी 84 दिन
559 रुपये वाला प्लान
– अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग
– 100 फ्री लोकल और नेशनल एसएमएस रोज
– 1.4 जीबी 3G/4G डाटा रोज
– वैलिडिटी 90 दिन
