जियो इफेक्ट: Airtel ने पेश किया 349, 399 रुपये का प्लान, 40GB डेटा और फ्री रोमिंग कॉल के साथ मिलेगा बहुत कुछ
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 5, 2019 15:03 IST2019-06-05T14:53:20+5:302019-06-05T15:03:20+5:30
एयरटेल के नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ प्लान में बदलाव भी किया है।

Airtel announce Rs 349 and Rs. 399 Postpaid plan
टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए नए पोस्टपेड प्लान लेकर आई है। कंपनी ने 349 और 399 रुपये का प्लान जारी किया है। एयरटेल के नए Postpaid प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ प्लान में बदलाव भी किया है।
बता दें कि Airtel का 349 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल के लिए एक्सक्लूसिव है। वहीं, एयरटेल का 399 रुपये प्लान पूरे देशभर में रिचार्ज के लिए मौजूद है।
प्लान में क्या-क्या मिलेंगे बेनिफिट्स
पहले बात 349 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स रोजाना 100 एसएमएस का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आपके डेली के बचे डेटा रोलओवर भी होंगे। साथ ही इस प्लान में यूजर्स फ्री में ZEE5 और एयरटेल TV का प्रीमियम एक्सेस पा सकते हैं।
अब बात करते हैं Airtel के 399 रुपये वाले प्लान की। इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को डेटा रोलओवर का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं, कॉल्स की बात करें तो यूजर्स अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं, इसमें एसटीडी कॉल और रोमिंग कॉल्स भी शामिल है।
यूजर्स हर दिन 100 SMS भी भेज सकेंगे। इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 और एयरटेल TV के प्रीमियम एक्सेस के साथ हैंडसेट प्रोटेक्शन सर्विस तक पहुंच मिलेगी।

