TikTok वाली कंपनी जल्द लाएगी अपना बजट मोबाइल, Xiaomi, Oppo, Vivo से हो सकती है भिड़ंत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 29, 2019 13:08 IST2019-05-29T13:08:37+5:302019-05-29T13:08:37+5:30

स्मार्टफोन में न्यूज एग्रीगेटर Jinri Toutiao, वीडियो ऐप TikToK प्रीलोडेड होगा। वहीं, रिपोर्ट मे कहा गया है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस भी देगी जिसे अभी जारी नहीं किया गया।

After success of TikTok video app Byetedance planning to launch its own smartphone soon | TikTok वाली कंपनी जल्द लाएगी अपना बजट मोबाइल, Xiaomi, Oppo, Vivo से हो सकती है भिड़ंत

TikTok वाली कंपनी जल्द लाएगी अपना बजट मोबाइल, Xiaomi, Oppo, Vivo से हो सकती है भिड़ंत

HighlightsTikTok पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ByteDance जल्द ही अपना नया फोन लॉन्च कर सकती हैबाइटडांस फोन में पहले ही टिकटॉक, न्यूज रिपबल्कि और दूसरे प्रीलोडेड ऐप्स होंगे शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियों के मोबाइल को टक्कर दे सकता है

मौजूदा समय में वीडियो ऐप TikTok का क्रेज सभी में देखने को मिल रहा है। इस ऐप की सबसे ज्यादा चर्चा है। इस वीडियो ऐप टिकटॉक पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ByteDance जल्द ही अपना नया फोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो बाइटडांस फोन में पहले ही टिकटॉक, न्यूज रिपबल्कि और दूसरे प्रीलोडेड ऐप्स होंगे। यानी कि यूजर्स को इन ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

वहीं, खबर है कि स्मार्टफोन में न्यूज एग्रीगेटर Jinri Toutiao, वीडियो ऐप TikToK प्रीलोडेड होगा। वहीं, रिपोर्ट मे कहा गया है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस भी देगी जिसे अभी जारी नहीं किया गया।

Xiaomi, Oppo को मिलेगी टक्कर

TikTok वाली कंपनी का यह स्मार्टफोन चीन की शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कंपनियों के मोबाइल को टक्कर दे सकता है।

Tiktok
Tiktok

बजट सेगमेंट में हो सकता है पेश

बाइटडांस के सीईओ जैंग यिमिंग का ये काफी पुराना सपना था कि वो खुद का एक स्मार्टफोन लॉन्च करें। चीनी कंपनी और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Smartisan ने कंफर्म किया कि दोनों कंपनियों के बीच डील हुई है। हालांकि स्मार्टफोन के डिजाइन से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है।

उम्मीद की जा रही है कि यह बजट स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी ने बताया था कि उसने एक पेंटेंट पोर्टफोलियो हासिल किया है। साथ ही, Smartisan के कुछ एंप्लॉयीज को भी हायर किया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

TikTok के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए यह बजट स्मार्टफोन हो सकता है, क्योंकि इस ऐप के ज्यादातर यूजर्स युवा हैं, जो कि ज्यादा बजट वाला स्मार्टफोन खरीदने की स्थिति में नहीं होते हैं। इस बीच, TikTok को ऐपल iPhone और iPad पर सबसे पॉपुलर ऐप बताया गया है।

Web Title: After success of TikTok video app Byetedance planning to launch its own smartphone soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे