Jio, Airtel, Vodafone के बाद BSNL यूजर्स को झटका, किया टैरिफ प्लान महंगे करने का ऐलान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 21, 2019 15:57 IST2019-11-21T15:57:36+5:302019-11-21T15:57:36+5:30
एयरटेल और जियो ने भी कहा है कि अगले दो हफ्ते में उसके टैरिफ प्लान महंगे होंगे। इन तीन बड़ी कंपनियों वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के नक्शेकदम पर चल रही है।

Jio, Airtel, Vodafone के बाद BSNL यूजर्स को झटका, किया टैरिफ प्लान महंगे करने का ऐलान
वोडाफोन और जियो के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने प्लान्स के कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने प्लान को रिव्यू कर रही है, इसके बाद दिसंबर से टैरिफ प्लान बढ़ा सकती है। बता दें कि इससे पहले वोडा-आइडिया ने एनजीआर और भुगतान और बेहतर सर्विस का हवाला देते हुए एक दिसंबर से टैरिफ प्लान महंगा करने का ऐलान किया है।
वहीं, एयरटेल और जियो ने भी कहा है कि अगले दो हफ्ते में उसके टैरिफ प्लान महंगे होंगे। इन तीन बड़ी कंपनियों वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के नक्शेकदम पर चल रही है। यानी सीधे शब्दों में जल्द ही सस्ते प्लान्स के दिन जाने वाले हैं और यूजर्स की जेब ढीली होने वाली है।
1 दिसंबर 2019 से महंगे होंगे प्लान
फिलहाल बीएसएनएल ने भी दूसरी कंपनियों की तरह अभी तक अपने टैरिफ प्लान्स के कीमतों के बढ़ने की ज्यादा जानकारी नहीं दी है। गौर करने वाली बात है कि टेलीकॉम सेक्टर में लगातार हो रहे नुकसान की वजह से कंपनी टैरिफ महंगे करने जा रही है।
BSNL के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर ET टेलीकॉम से कहा, 'हम वर्तमान में अपने वॉयस और डेटा टैरिफ का रिव्यू कर रहे हैं और इसे 1 दिसंबर, 2019 से बढ़ाएंगे।' हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया कि टैरिफ में कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी लेकिन कहा कि कुछ हफ्तों में ही सब्सक्राइबर्स को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
ऐसे में ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि BSNL भी अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाने जा रही है। BSNL को केंद्र की ओर से अक्टूबर में रिवाइवल पैकेज दिया गया था। दरअसल सरकार BSNL और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को एक करने की तैयारी कर रही है। इस प्रस्तावित योजना और टैरिफ में बढ़ोतरी से लंबे समय से जूझ रही सरकारी कंपनी को कैश फ्लो बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

