चीन में 50 शहरों में 5G सेवाएं शुरू, जानें डेटा प्लान और स्पीड

By भाषा | Updated: November 2, 2019 05:51 IST2019-11-02T05:51:42+5:302019-11-02T05:51:42+5:30

5G services launched in 50 cities in China, learn data pack plans and internet speed | चीन में 50 शहरों में 5G सेवाएं शुरू, जानें डेटा प्लान और स्पीड

चीन में 50 शहरों में 5G सेवाएं शुरू, जानें डेटा प्लान और स्पीड

चीन की तीन सरकारी दूरसंचार कंपनियों ने  5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। चाइना मोबाइल ने बीजिंग, शंघाई, शेनझेन समेत 50 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। 5जी पैक की शुरुआती मासिक दर 128 युआन यानी करीब 13 सौ रुपये है।

प्रतिस्पर्धी कंपनियों चाइना टेलीकॉम और चाइना यूनिकॉर्न की वेबसाइटों के अनुसार उन्होंने भी इसी से मिलती-जुलती दरों पर प्रमुख शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की हैं। वहीं, बीबीएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यूएस, यूके और साउथ कोरिया 5G की सेवाएं शुरू किया था। बता दें कि 5जी नेक्स्ट जनेरशन की सेलुलर तकनीक है जिसमें डाउनलोड गति वर्तमान 4 जी एलटीई नेटवर्क की तुलना में 10 से 100 गुना तेज है।

वहीं, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा था कि देश को दूरसंचार क्षेत्र की 5जी तकनीक जल्द अपना लेनी चाहिए और इसके कुछ हिस्सों को स्वदेशी तकनीक से विकसित किया जाना चाहिये।

Web Title: 5G services launched in 50 cities in China, learn data pack plans and internet speed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे