आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करती है ये टॉप 5 फ्री एंटीवायरस एप्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 5, 2018 06:49 PM2018-01-05T18:49:41+5:302018-01-05T18:55:48+5:30

ये मैलवेयर प्ले स्टोर में मौजूद बेकार के एप्स में छिपे होते हैं, जिन्हें हम अनजाने में अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं।

5 best and free antivirus for android devise | आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करती है ये टॉप 5 फ्री एंटीवायरस एप्स

एंटीवायरस एप्स

मौजूदा समय में अधिकांश लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड फोन में सिक्योरिटी को लेकर हमेशा से ही खतरा बना रहता है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ज्यादातर मैलवेयर एंड्रॉयड डिवाइस को टारगेट करते हैं। ये मैलवेयर प्ले स्टोर में मौजूद बेकार के एप्स में छिपे होते हैं, जिन्हें हम अनजाने में अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन में एंटीवायरस का होना बेहद जरूरी है। हम आपको ऐसे 5 एंटीवायरस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन को हैकर्स और वायरस के हमलों से सुरक्षित रखेंगे।

Avira Free Antivirus

यह एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखता है। अवीरा का स्कैनिंग प्रोग्राम क्लाउड बेस इंटरफेज पर काम करता है। अगर आपके पीसी का कंफीग्रेशन अच्छा है, तो यह एंटीवायरस आपके लिए काफी अच्छा है और अगर कंफीग्रेशन ठीक नहीं है, तो ये आपका पीसी थोड़ा स्लो हो सकता है। इसे मैक और विंडो में भी यूज किया जा सकता है।

Avast Mobile Security

यह एप आपके ईमेल, फोन कॉल, वेब ब्राउजर और इनकमिंग मेसेज को स्कैन करता है और आपके फोन को सुरक्षित रखता है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह एप आपके हाई CPU इस्तेमाल करने वाले एप्स को बंद करके आपके फोन के चार्जिंग समय को भी बूस्ट करती है। इसके साथ ही ऐप में जंक क्लीन का भी ऑप्शन दिया गया है जो बेकार के ऐप कैच को डिलीट करके फोन की मेमोरी को भी बढ़ाता है।

Kaspersky Internet Security

कैसपरस्काई मोबाइल एंटीवायरस भी एक अच्छी सिक्योरिटी ऐप है जो आपके एंड्रायड और टैबलेट को वायरस, स्पाइवेयर और ट्रोजन्स से सुरक्षित रखती है। इस एप के जरिए आप अपने डिवाइस के निजी और प्राइवेसी डाटा जैसे कॉल, SMS और कॉन्टैक्ट को सुरक्षित रख सकते हैं। यह सिक्योरिटी ऐप बेकार के ऐप्स और SMS को भी ब्लॉक कर देती हैं।

Sophos Mobile Security

सोफोस एंटीवायरस हाल में यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। एंटीवायरस टेस्ट में यह सॉफ्टवेयर मैलवेयर को पहचान कर आपके स्मार्टफोन को इससे बचाने में अच्छी परफॉर्मेंस दी है। यह एंटीवायरस यूजर के स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स के साथ-साथ फोन के मैसेज और मोबाइल ब्राउजिंग को भी स्कैन करता है। यह आपके फोन को एंटीवायरस से सुरक्षित रखता है।

NORTON security and antivirus

यह ऐप आपके फोन को एंटीवायरस, मैलवेयर और स्पाइवेयर से सुरक्षित रखती है। इस ऐप की मदद से महज एसएमएस करने से ही आप अपने फोन और सिम को लॉक कर सकते हैं। वहीं, अगर आप कॉल और मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं तो ये ऐप इस काम में भी मदद कर सकती है।

Web Title: 5 best and free antivirus for android devise

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे