10.or D2 भारत में 6,999 रुपये में हुआ लॉन्च, यूजर्स को पहली सेल में मिलेंगे कई ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 22, 2018 18:53 IST2018-08-22T18:53:27+5:302018-08-22T18:53:27+5:30

टेनॉर कंपनी के बजट स्मार्टफोन टेनॉर डी2 में आपको 5.45 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है।

10.or D2 Budget Smartphone Launched in India With 5.45 Inch Display, Up to 3GB RAM | 10.or D2 भारत में 6,999 रुपये में हुआ लॉन्च, यूजर्स को पहली सेल में मिलेंगे कई ऑफर्स

10.or D2 भारत में 6,999 रुपये में हुआ लॉन्च, यूजर्स को पहली सेल में मिलेंगे कई ऑफर्स

Highlights10.or D2 दो रैम वेरिएंट में मिलेगा28 अगस्त से अमेजन पर मिलेगा 10.or D210.or D2 की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

नई दिल्ली, 22 अगस्त:अमेजन के स्मार्टफोन ब्राडं 10.or ने  भारत में अपना नया स्मार्टफोन 10.or D2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए फोन को दो वेरिएंट 2 जीबी रैम + 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी। जबकि अमेजन के प्राइम मेंबर्स इसे 27 अगस्त 12 बजे खरीद सकेंगे। 

टेनॉर कंपनी के बजट स्मार्टफोन टेनॉर डी2 में आपको 5.45 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी के पिछले वेरिएंट की तुलना में 10.or D2 की कीमत भारत में थोड़ी ज्यादा है।

10.or D2 की भारत में कीमत

भारत में 10.or D2 के 2 जीबी रैम/ 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। वही, 3 जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन के लॉन्च के साथ कई ऑफर्स दिए गए हैं। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

वही, पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक, Kindle ebooks पर 200 रुपये तक की छूट आदि ऑफर्स भी सेल के दौरान दिए जाएंगे। ग्राहक चाहे तो 10.or D2 को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे। Amazon Prime ग्राहकों को एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी।

10.or D2 के स्पेसिफिकेशन

टेनॉर डी2 में 5.45 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल का होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह हैंडसेट 2 जीबी और 3 जीबी रैम विकल्प में मिलेगा। ड्यूल सिम वाला 10.or D2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसका यूजर इंटरफेस स्टॉक एंड्रॉयड यूआई वाला होगा।

अब बात कैमरा की। 10.or D2 में 13 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स258 सेंसर मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। रियर कैमरा एचडीआर, ब्यूटीफाई, लो लाइट एनहांसमेंट, पैनोरमा फीचर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा में सेल्फी काउंटडाउन, ब्यूटीफाई फीचर और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर मौजूद हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 19 घंटे का टॉकटाइम, 8 घंटे का 4जी इंटरनेट खपत, 10 घंटे वाईफाई, 70 घंटे एमपी3 प्लेबैक और 20 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाईफाई, वीएलटीई, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/एजीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 मिलेगा। 10.or D2 की लंबाई-चौड़ाई 147.7x70.5x8.6 मिलीमीटर और इसका वजन 144 ग्राम है। यह हैंडसेट IPX2 रेटिंग के साथ आता है।

Web Title: 10.or D2 Budget Smartphone Launched in India With 5.45 Inch Display, Up to 3GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे