ये 10 पासवर्ड पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा हुए इस्तेमाल, कहीं आपने भी तो नहीं रखा है ऐसा पासवर्ड, अभी करें चेंज

By विनीत कुमार | Published: May 18, 2021 08:44 AM2021-05-18T08:44:01+5:302021-05-18T08:55:23+5:30

आज की दुनिया में जब संवाद से लेकर पैसे के लेनदेन तक में डिजिटल माध्यम की भूमिका अहम है, ऐसे में जरूरी है कि आपका पासवर्ड भी कॉमन या आसान नहीं हो। कई बार छोटी से गलती भारी पड़ सकती है।

10 most used and common passwords list Hackers also keep eye, change it | ये 10 पासवर्ड पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा हुए इस्तेमाल, कहीं आपने भी तो नहीं रखा है ऐसा पासवर्ड, अभी करें चेंज

आसान या कॉमन पासवर्ड रखना पड़ सकता है भारी (फाइल फोटो)

Highlightsजानकारों के अनुसार कई लोग बेहद आसान या कॉमन तरह के पासवर्ड रख लेते हैं, जो खतरनाक हैहैकर्स के लिए इन लोगों को निशाना बनाना ज्यादा आसान होता हैऐसे 10 पासवर्ड की लिस्ट सामने आई है, जो पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई गई

आज के डिजिटल जमाने में हर किसी की जिंदगी में पासवर्ड की भूमिक बेहद अहम हो गई है। फिर चाहे मोबाइल का पासवर्ड हो या इंटरनेट बैंकिंग या फिर ईमेल, हर जगह पासवर्ड जरूरी है। ऐसे में कई बार लोग बेहद आसान या कॉमन पासवर्ड भी रख लेते हैं ताकि उसे याद रखने में आसानी हो। हालांकि क्या आपको पता है कि ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

हम आपको पिछले 12 महीने में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकार बताते हैं ऐसे पासवर्ड आसानी से हैकर्स के निशाने पर आते हैं। रुपये-पैसों का लेनदेन हो या फिर संवाद या कोई और काम, आज के दौर में पूरी दुनिया डिजिटल माध्यम पर बहुत निर्भर हो गई है। ऐसे में अपनी जानकारियों को गुप्त और निजी रखने के लिए जरूरी है कि पासवर्ड भी मजबूक हो जिसे आसानी से हैकर्स भेद नहीं सके।

दरअसल, कई बार एक छोटी से गलती भी भारी पड़ सकती है और आपको जीवन भर के लिए पछताना पड़ सकता है। पासवर्ड और साइबर सिक्योरिटी के बारे में यूके के नेशनल साइबर सिक्यूरिटी सेंटर (NCSC) के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. लैन लेवी के अनुसार एक पासवर्ड को दोबारा इस्तेमाल करना भी खतरनाक हो सकता है। उनके अनुसार लोगों को आसानी से पकड़ में आने वाले पासवर्ड जैसे पहला नाम, स्थानीय फुटबॉल टीम या पसंदीदा ब्रांड आदि जैसे नाम पर पासवर्ड कतई नहीं रखने चाहिए।

पिछले 12 महीनों में ये पासवर्ड हुए सबसे ज्यादा इस्तेमाल

- 123456
- 123456789
- qwerty
- password
- 111111
- 12345678
- abc123
- 1234567
- password1
- 12345

Web Title: 10 most used and common passwords list Hackers also keep eye, change it

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे