नई दिल्ली, 8 अप्रैल: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन फाइनल में सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहली बार है जब भारत ने टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से मात दी। भारतीय महिला टीम इससे पहले 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन तब टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरा मैच डब्ल्स का था और मौमा दास के साथ खेलते हुए मधुरिका ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात दे भारतीय टीम को एक बार फिर आगे कर दिया।
इसके बाद रिवर्स सिंग्ल्स में मनिका एक बार फिर उतरी और यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात देकर इतिहास रच दिया। इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-0 हराकर फाइनल का रास्ता तय किया था।