कोविड-19: टेबल टेनिस स्टार जी साथियान ने दान किए 1.25 लाख रुपये, लोगों से भी की मदद की अपील

By भाषा | Published: March 30, 2020 04:52 PM2020-03-30T16:52:29+5:302020-03-30T16:52:49+5:30

जी साथियान ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने अपनी ओर से मदद की और उम्मीद करता हूं कि आप भी गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव तरीके से मदद करेंगे।’’

Coronavirus: Table tennis star Sathiyan pledges to donate Rs 1.25 lakh | कोविड-19: टेबल टेनिस स्टार जी साथियान ने दान किए 1.25 लाख रुपये, लोगों से भी की मदद की अपील

कोविड-19: टेबल टेनिस स्टार जी साथियान ने दान किए 1.25 लाख रुपये, लोगों से भी की मदद की अपील

Highlightsजी साथियान ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए 1.25 लाख रुपये का दान दिया।साथियान ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में 25,000 रुपये का दान दिया है।

चेन्नई। भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए सोमवार को 1.25 लाख रुपये का दान दिया। इस बीमारी से दुनिया भर में करीब 35,000 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गयी है और इससे 25 की मौत हो गयी है। तमिलनाडु में अभी तक 67 मामले आए हैं और चेन्नई में जन्में साथियान ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में 25,000 रुपये का दान दिया है।

साथियान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह हम सभी के लिए परीक्षा का समय है, विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए। मैं 1.25 लाख रुपये का दान (एक लाख तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष और 25 हजार प्रधानमंत्री केयर्स कोष में) देता हूं।’’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने अपनी ओर से मदद की और उम्मीद करता हूं कि आप भी गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव तरीके से मदद करेंगे।’’

Web Title: Coronavirus: Table tennis star Sathiyan pledges to donate Rs 1.25 lakh

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे