जकार्ता, 29 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की जोड़ी को हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है।
सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन की वांग चुकिन और सुन यिंगाशा ने 4-1 से हराया। इससे पहले मंगलवार को टेबल टेनिस के मेंस डबल्स से भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया था। एशियन गेम्स में यह पहली बार है जब भारत के खाते में टेबल टेनिस से दो मेडल आये हैं।
बहरहाल, मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी ने 11-9, 11-6, 13-11, 11-4 और 11-8 से हराया। इससे पहले शरत और मनिका ने मिक्स्ड डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में उत्तर कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का किया। टेबल टेनिस में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को भी मेडल दिया जाता है।
शरत और मनिका ने 38 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में जि सोंग एन और हयो सिम चा की जोड़ी को 4-11 12-10 6-11 11-6 11-8 से मात दी।