एशियन गेम्स: सेमीफाइनल में हारी मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी, टेबल टेनिस से दूसरा मेडल

By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2018 17:12 IST2018-08-29T17:12:01+5:302018-08-29T17:12:48+5:30

इससे पहले टेबल टेनिस के मेंस डबल्स से भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया था।

asian games manika batra and achanta sharath wins bronze medal in mixed double table tennis | एशियन गेम्स: सेमीफाइनल में हारी मनिका बत्रा और शरत कमल की जोड़ी, टेबल टेनिस से दूसरा मेडल

मनिका बत्रा और शरत कमल (फोटो- ट्विटर)

जकार्ता, 29 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की जोड़ी को हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है।

सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन की वांग चुकिन और सुन यिंगाशा ने 4-1 से हराया। इससे पहले मंगलवार को टेबल टेनिस के मेंस डबल्स से भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया था। एशियन गेम्स में यह पहली बार है जब भारत के खाते में टेबल टेनिस से दो मेडल आये हैं।  

बहरहाल, मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी ने 11-9, 11-6, 13-11, 11-4 और 11-8 से हराया। इससे पहले शरत और मनिका ने मिक्स्ड डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में उत्तर कोरिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का किया। टेबल टेनिस में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को भी मेडल दिया जाता है। 

शरत और मनिका ने 38 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में जि सोंग एन और हयो सिम चा की जोड़ी को 4-11 12-10 6-11 11-6 11-8 से मात दी।

Web Title: asian games manika batra and achanta sharath wins bronze medal in mixed double table tennis

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे