तुलसी का पौधा घर में कहां रखें? पत्ते तोड़ने से पहले किन बातों का रखें ध्यान, पढ़ें ऐसे सभी 10 सवालों के जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2021 14:12 IST2021-03-17T14:12:20+5:302021-03-17T14:12:20+5:30

तुलसी पौधे को बेहद पवित्र माना गया है। हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा में इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है। वहीं, स्वास्थ्य के लिहाज से भी तुलसी के पत्तों का बहुत महत्व है।

where to keep basil plant at home, its significance, when not to plug basil leaves all details | तुलसी का पौधा घर में कहां रखें? पत्ते तोड़ने से पहले किन बातों का रखें ध्यान, पढ़ें ऐसे सभी 10 सवालों के जवाब

तुलसी पौधे का है हिंदू धर्म में खास महत्व (फाइल फोटो)

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है। तुलसी के पौधे को कल्याण और सुखी जीवन का प्रतीक माना गया है। तुलसी पत्तों का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी होता है। इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है। साथ ही औषधी के तौर पर भी तुलसी के पत्तों का महत्व है। यही कारण है कि आम तौर पर भारत के कई घरों में तुलसी के पौधे लगे हुए नजर आते हैं। 

ऐसे में आज हम आपको तुलसी पौधों के फायदे और इसे घर में रखने को लेकर बरती जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में भी बताते हैं। तुलसी के पौधे घर में कहां रखने चाहिए और कहां नहीं, तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब यहां हैं।

1. वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को घर की छत पर कभी नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक हानि की आशंका बनी रहती है।

2. तुली के पौधे को घर की रसोई के पास रखना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर के सदस्यों में चल रहे मनमुटाव दूर हो जाते हैं। सदस्यों में सामंजस्य बढ़ता है। 

3. घर के आंगन में भी तुलसी का पौधा रखने से समृद्धि बनी रहती है।
     
4. घर में अगर तुलसी का पौधा आपने रखा है तो इसकी रोज पूजा जरूर करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।

5. तुलसी की पत्तियों को अगर तोड़ने की जरूरत पड़े तो सबसे पहले पौधे को हिलाना नहीं भूलें। बिना नहाए तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ें।

6. इसका भी ध्यान रखें कि सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, एकादशी, संक्रांति, द्वादशी तिथि या शाम के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ें। 

7. इसके अलावा रविवार और मंगलवार को भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।

8. इस बात का भी ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे का सूख जाना या फिर मुरझा जाना अशुभ माना जाता है। इसलिए इसका हमेशा ध्यान रखें।

9. तुलसी के पौधे आसपास हमेशा पवित्रता बनाए रखें। कूड़ा या अन्य गंदी चीजें यहां नहीं फैलाएं। तुलसी के पौधे के सामने शाम को दीया जरूर जलाएं।

10. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी तुलसी का महत्व है। ऐसे में तुलसी की पत्तियों को हमेशा चबाने की बजाय जीभ पर रखकर चूसना ज्यादा लाभदायक सिद्ध होता है। यही सही तरीका है।

Web Title: where to keep basil plant at home, its significance, when not to plug basil leaves all details

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे