रक्षाबंधन 2018: वर्षों बाद भद्राकाल के बड़े परिवर्तन के साथ आ रहा राखी का त्योहार, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त

By गुलनीत कौर | Published: August 3, 2018 04:25 PM2018-08-03T16:25:45+5:302018-08-25T13:41:58+5:30

When is Raksha Bandhan 2018, date & time Muhurat in Indian calendar: लोग कहते हैं कि रक्षाबंधन पर बहने ही व्रत कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। भाई चाहें तो वे भी बहन के सुख के लिए व्रत कर सकते हैं।

When is Raksha bandhan 2018, date & time muhurat in Indian calendar | रक्षाबंधन 2018: वर्षों बाद भद्राकाल के बड़े परिवर्तन के साथ आ रहा राखी का त्योहार, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन 2018: वर्षों बाद भद्राकाल के बड़े परिवर्तन के साथ आ रहा राखी का त्योहार, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के आपसी रिश्ते और प्यार को दर्शाता है। इसदिन बहन अपने भाई की कलाई पर विश्वास का धागा बांधती है और उससे ताउम्र अपनी रक्षा करने का वचन मांगती है। इस साल रक्षाबंधन का यह पावन पर्व 26 अगस्त, दिन रविवार को मनाया जाएगा। 

हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त भी निकाला गया है जिसके मुताबिक प्रातः 5 बजकर 59 मिनट से शुभ मुहूर्त आरम्भ हो जाएगा जो कि शाम 5 बजकर 25 मिनट तक मान्य है। रक्षाबंधन में भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता  है, लेकिन इस मामले में इस साल खास ज्योतिष संयोग के साथ आया है यह त्योहार। इस साल सूर्योदय के साथ ही भद्राकाल समाप्त हो जाएगा। जिसकी वजह से शुभ मुहूर्त भी लंबे समय तक रहेगा और यदि शुभ मुहूर्त निकल भी जाए तो राखी बांधी जा सकती है।

ऐसे सजाएं रक्षाबंधन की थाली

रक्षाबंधन के दिन बहने प्रात काल जल्दी उठ जाएं। नहा धोकर साफ वस्त्र पहने लें और थाली में सजाने के लिए इन चीजों को एक जगह एकत्रित कर लें- राखी, कुमकुम, हल्दी, अक्षत (चावल), मिठाई आदि। अब एक-एक करके अपने मन मुताबिक इन सभी वस्तुओं को थाली में सजाएं। आखिर में थाली में घी डला हुआ दिया भी रखें, जिसे राखी बांधने के समय ही जलाएं।

ये भी पढ़ें: हर पूजा में नारियल का होता है विशेष महत्व, बुरी नजर और शनि प्रभाव से भी बचाता है

इस तरह बांधें भाई को राखी

थाली में कुमकुम के प्रयोग से सबसे पहले 'स्वास्तिक' का निशान बनाएं। अब हाथ में थोड़ा कुमकुम लेते हुए भाई को सबसे पहले तिलक लगाएं। तिलक के ऊपर अक्षत लगाएं और कुछ अक्षत भाई के सिर के ऊपर भी फेंकें। ऐसा करना शुभ माना जाता है। इसके बाद राखी बांधे, मिठाई खिलाएं और भाई से अपनी रक्षा करने का संकल्प लें। 

इसदिन कुछ बहनें व्रत भी रखती हैं। कुछ निर्जला उपवास करती हैं तो कुछ सामान्य फलाहार लेते हुए व्रत के नियमों का पालन करती हैं। लोग कहते हैं कि रक्षाबंधन पर बहने ही व्रत कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। भाई चाहें तो वे भी बहन के सुख के लिए व्रत कर सकते हैं। रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा तिथि होती है इसलिए इसदिन कोई भी व्रत करे, उसे शुभ ही माना जाता है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
In 2018, holy festival of Raksha Bandhan will be celebrated on Sunday, August 26th. Here's is the subh muhurat, date and time of Raksha Bandhan to tie Rakhi as per hindu calender. According to the Hindu calendar, the most popular hindu festival of Raksha Bandhan or Rakhi is celebrated on the full moon day of Shraavana or Sawan month every year. Raksha Bandhan festival reflects the bond and love of brother-sister relationship. On Raksha Bandhan sister ties a rakhi, a thread of faith, on her brother's wrist and asks for the promise of protecting her from all troubles.


Web Title: When is Raksha bandhan 2018, date & time muhurat in Indian calendar

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे