हर-हर महादेव के जयकारे के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, मंदिर के बाहर लगी भक्तों की कतार

By विनीत कुमार | Published: May 9, 2019 07:49 AM2019-05-09T07:49:40+5:302019-05-09T07:49:40+5:30

इससे पहले तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। पहले केदार की उत्सव डोली को भोग लगाया गया और पूजा की गई।

Uttarakhand Portals of the Kedarnath temple open for pilgrims after a period of six months | हर-हर महादेव के जयकारे के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, मंदिर के बाहर लगी भक्तों की कतार

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले (फोटो- एएनआई)

Highlightsगुरुवार सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर खुले केदारनाथ मंदिर के कपाट कपाट खुलने के समय पांच हजार से ज्यादा लोग रहे मौजूदअब अगले 6 महीने तक भक्त केदारनाथ में कर सकेंगे बाबा के दर्शन

शीतकाल प्रवास के बाद गुरुवार सुबह हर-हर महादेव और जय केदार के जयकारे के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये। मंदिर के कपाट सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर खोले गये और बाब की पंचमुखी मूर्ति मंदिर में विराजमान कर दी गई। इस मौके पर 5 हजार से अधिक भक्त मंदिर परिसर में मौजूद रहे। अब आगामी 6 महीने तक भक्त यहां बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

सबसे पहले डोली को मंदिर में प्रवेश कराया गया। इसके बाद पुजारियों और वेदपाठियों ने गर्भगृह में सफाई की गई और मंदिर में पूजा अर्चना की गई।

इससे पहले तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। पहले केदार की उत्सव डोली को भोग लगाया गया और पूजा की गई।  भक्तों के दर्शन के लिए ठीक 6 बजे मंदिर के कपाट खोले गये। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ टेंपल कमिटी (बीकेटीसी) के सदस्य भी मौजूद रहे। 


बता दें कि सर्दियों के मौसम में उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहने के बाद केदारनाथ में अधिष्ठापित करने के लिये फूलों से सजी-धजी पालकी में बिठाकर भगवान शिव की प्रतिमा की सोमवार को केदारनाथ तक के लिए यात्रा निकाली गयी थी। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं की उपस्थिति में केदारलिंग के पुजारी ने बाबा केदार के वास्तविक अधिष्ठान तक उनकी यात्रा के आरंभ में विशेष पूजा की।

Web Title: Uttarakhand Portals of the Kedarnath temple open for pilgrims after a period of six months

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे